अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के बाद मंदी की कितनी आशंका?
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की तरफ से बुधवार रात को ब्याज दरों में 0.25 फीसद की बढ़ोतरी की है. पिछले साल मार्च से लकर अबतक ब्याज दरों में यह 10वीं बढ़ोतरी है.
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की तरफ से बुधवार रात को ब्याज दरों में 0.25 फीसद की बढ़ोतरी की है. पिछले साल मार्च से लकर अबतक ब्याज दरों में यह 10वीं बढ़ोतरी है. अमेरिका में अब ब्याज दर बढ़कर 5 फीसद से 5.25 फीसद हो गई है, जो 16 साल का ऊपरी स्तर है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने भविष्य में ब्याज दर बढ़ाने को लेकर कहा कि अर्थव्यवस्था जिस लिहाज से प्रदर्शन करेगी, उस लिहाज से ब्याज दरों को लेकर फैसला होगा. बैंक ने साफ कर दिया है कि भविष्य में इंटरेस्ट रेट बढ़ाने पर रोक का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.
रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य
इस साल मानसून सीजन में बरसात की कमी की आशंका के बावजूद केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2023-24 के लिए रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है. कृषि मंत्रालय ने अगले वर्ष के दौरान 33.2 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जो इस साल के मुकाबले करीब 3 फीसद अधिक होगा. मौजूदा फसल वर्ष 2022-23 के दौरान देश में 32.35 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है. कृषि मंत्रालय ने मिलिट्स के उत्पादन को 1.59 करोड़ टन से बढ़ाकर 1.70 करोड़ टन और दलहन उत्पादन को 2.78 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.92 करोड़ टन किए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा तिलहन की उपज बढ़ाने का भी लक्ष्य है. सभी तिलहन का कुल उत्पादन 4 करोड़ टन से बढ़ाकर 4.40 करोड़ टन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है.
बिजनेस से जुड़ी दूसरी खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए हमारा खास शो मनी सेंट्रल: