Amazon New Rule On COD: अमेजन अब कैश ऑन डिलिवरी के लिए 2000 रुपए नहीं लेगा. कंपनी ने आज यानी 19 सितंबर, 2023 से कैश ऑन डिलीवरी (COD) ऑर्डर या कैशलोड के लिए 2,000 करेंसी नोट नहीं लेने की घोषणा की है. आरबीआई (RBI) ने चार महीने पहले 19 मई 2023को 2000 रुपए के नोट को लेकर निर्देश जारी किया था. इसके मुताबिक 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को जमा और बदलने का ऐलान किया गया था. केंद्रीय बैंक इस तरह से 2000 के नोट वापस ले रहा है. रिजर्व बैंक के इस निर्देशों को देखते हुए अमेजन ने अब 2000 रुपए के नोट नहीं लेने का ऐलान किया है. अमेजन (Amazon New Rule) ने ग्राहकों को समझाने के लिए के लिए अपनी वेबसाइट पर FAQ जारी किया है. जिसमें कंपनी के नए प्रावधान के बारे में विस्तार से बताया गया है.
अमेजन ने जारी किया FAQ
क्या डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) और कैशलोड के लिए 2,000 के करंसी नोट स्वीकार किए जाएंगे के सालव के जवाब में अमेजन ने कहा है कि 19 सितंबर 2023 से,हम डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) ऑर्डर या कैशलोड के लिए 2000 के करेंसी नोट को स्वीकार नहीं करेंगे. कंपनी ने कहा है कि डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) की सीमाएं कार्ट लेवल पर जोड़ी गई हैं. इसलिए ऑर्डर देने से पहले प्रोडक्ट के विवरण वाले पेज पर जाकर इसके बारे में विस्तार से जान लें.
तीसरे पक्ष को लेकर क्या कहा कंपनी ने?
तीसरे पक्ष को लेकर अमेजन का कहना है कि हम 19 सितंबर 2023 से Fulfilled by Amazon ऑर्डर के लिए Cash loads या डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) के लिए 2,000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे. लेकिन अगर किसी ग्राहक का प्रोडक्ट किसी तीसरे पक्ष के कूरियर पार्टनर द्वारा डिलीवर किया जाता है, तो 2000 के करेंसी नोटों की स्वीकृति उस कूरियर पार्टनर यानी तीसरे पक्ष पर निर्भर करेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।