एयरटेल के 5जी नेटवर्क के 5 करोड़ ग्राहक हुए

एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू करने के 1 साल के भीतर हासिल की उपलब्धि

एयरटेल के 5जी नेटवर्क के 5 करोड़ ग्राहक हुए

भारती एयरटेल ने शनिवार को कहा कि उसके 5जी नेटवर्क पर पांच करोड़ ग्राहक हो गए हैं. कंपनी ने बताया कि एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू करने के एक साल के अंदर ही उसने यह उपलब्धि हासिल की है. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने कहा कि एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं की पहुंच देश के सभी जिलों में हो गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल ने पांच करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा जोड़ते हुए 5जी खंड में वृद्धि का सिलसिला जारी रखा है.

यह उपलब्धि सबसे तेजी से हासिल करते हुए एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं अब सभी राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध है. भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा कि कंपनी लाखों ग्राहकों द्वारा 5जी को अपनाने की गति से रोमांचित है और हम इस मील के पत्थर तक लक्ष्य से पहले पहुंच रहे हैं.

गौरतलब है कि देश में 5जी सेवाओं को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. अक्टूबर 2022 में लॉन्च के समय एयरटेल 5G से सिर्फ 10 लाख लोग जुड़े थे, जो अब 12 महीनों में बढ़कर 5 करोड़ हो गए हैं. शुरुआती दौर में एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और बेंगलुरु सहित आठ शहरों में यह सेवा शुरू की थी. भारती एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 1 अक्टूबर 2023 तक देशभर के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक अपनी Airtel 5G Plus सर्विस पेश कर चुकी है. एयरटेल के प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने 5 अक्टूबर से अपना 5G रोल आउट शुरू किया था. इससे पहले रिलायंस जियो ने भी 5 करोड़ यूजर्स तक 5G सर्विस का लाभ पहुंचाने के आंकड़े जारी किए थे.

Published - October 1, 2023, 11:23 IST