'AI से और ज्यादा पैदा होंगे नौकरियों के अवसर'

कम कौशल वाले लोगों को सशक्त बनाएगा AI: एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस

'AI से और ज्यादा पैदा होंगे नौकरियों के अवसर'

बी-20 इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) भारत में और अधिक नौकरियां पैदा करेगी क्योंकि यह कम कौशल वाले या बिना कौशल वाले लोगों को उच्च स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिये सशक्त बनाएगी. यहां बी-20 शिखर सम्मेलन भारत 2023 में एक परिचर्चा में टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत ने तकनीकी-कानूनी दृष्टिकोण अपनाकर निजी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा की दिशा में ‘शानदार सफलता’ हासिल की है.

एआई के आगमन के साथ गोपनीयता और नौकरियों संबंधी चिंताओं को दूर करने पर उन्होंने कहा कि वास्तव में हमारे जैसे देश में यह (एआई) नौकरियां पैदा करेगी क्योंकि यह कम कौशल या बिना कौशल वाले लोगों को उच्च स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिये सशक्त बनाएगी. उन्होंने एक नर्स का उदाहरण दिया और कहा कि एआई के कारण ‘नर्स एक डॉक्टर के कार्यभार को दूर करने में सक्षम होगी और इसी तरह हम आगे बढ़ने जा रहे हैं.

चंद्रशेखरन ने कहा कि हालांकि, एआई का प्रभाव अलग-अलग बाजारों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न होगा. चंद्रशेखर ने कहा कि फिर से एआई बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि जिन चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है उनमें से अधिकतर चीजें एआई कर सकती है. इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न बाजारों में लाभ अलग-अलग होंगे। यह तय है कि एआई हर जगह नौकरियां पैदा करने जा रहा है, यह लोगों को उच्च स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिये सशक्त बनाने जा रहा है.

Published - August 25, 2023, 04:55 IST