अदानी ग्रुप की तरफ से पहले से उठाए कर्ज को समय से पहले लौटने का सिलसिला बना हुआ है. ग्रुप ने होलसिम के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए जो कर्ज लिया था. उसमें करीब 20 करोड़ डॉलर के कर्ज का भुगतान समय से पहले कर दिया है
अदानी ग्रुप की तरफ से पहले से उठाए कर्ज को समय से पहले लौटने का सिलसिला बना हुआ है. ग्रुप ने होलसिम के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए जो कर्ज लिया था. उसमें करीब 20 करोड़ डॉलर के कर्ज का भुगतान समय से पहले कर दिया है. अदानी ग्रुप ने पिछले साल करीब 10 अरब डॉलर में होलसिम से अंबूजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीदा था. गुरुवार को अदानी ग्रुप की कंपनी ACC के तिमाही नतीजे भी घोषित हुए. मार्च तिमाही के दौरान ACC का मुनाफा 40 फीसद घटकर 235 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है.
बढ़ रहा है निजी और सरकारी सेक्टर के वेतन का फासला
देश में निजी और सरकारी सेक्टर की नौकरियों के वेतन का फासला लगातार बढ़ रहा है. वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान देश की नॉमिनल जीडीपी की तुलना में निजी सेक्टर का वेज बिल 12.7 फीसद दर्ज किया गया. इस दौरान सरकारी सेक्टर का वेजन बिल नॉमिनल जीडीपी का 11.8 फीसद रहा. करीब 10 साल पहले यानी वित्तवर्ष 2011-12 के दौरान. जीडीपी की तुलना में निजी सेक्टर का वेज बिल सिर्फ 9.2 फीसद हुआ करता था. इस उस दौरान सरकारी सेक्टर का वेज बिल 12.4 फीसद था.
Published - April 29, 2023, 08:31 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।