बैंक में खाता खुलवाने से लेकर खुद की पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. वैसे तो आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए एक तय शुल्क चुकाना होता है, लेकिन कार्डधारकों के लिए अब खुशखबरी है. अब वे बिना किसी फीस के 14 जून, 2023 तक इसे अपडेट करा सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारतीयों को अपने आधार कार्ड पर दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति दी है. ऐसा करने के पीछे मकसद लोगों की जिंदगी को आसान बनाना, बेहतर सेवा वितरण और प्रमाणीकरण सफलता दर को बढ़ाना है.
इसके अलावा यूआईडीएआई नागरिकों से जनसांख्यिकीय जानकारी को फिर से सत्यापित करने के लिए उनके पहचान का प्रमाण और एड्रसे प्रूफ (पीओआई / पीओए) दस्तावेजों को अपलोड करने की अपील की है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपने आधार को अपडेट नहीं किया है वे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट व माई आधार पोर्टल पर जाकर मुफ्त दस्तावेज़ अपडेट सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया 1. ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं, यहां “अपडेट आधार” विकल्प पर क्लिक करें. 2. यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरें. 3. मेन्यू के ऑप्शन से “ओटीपी भेजें” विकल्प को चुनें. 4. ऐसा करते ही आपके फोन पर ओटीपी आएगा अब इस कोड को टाइप करें. 5. इसके बाद “लॉगिन” के विकल्प को चुनें. 6. अब उस विकल्प का चयन करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और उस दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें. 7. अब मेन्यू में “जमा करें” का विकल्प चुनें. ऐसा करते ही आपके दस्तावेज सबमिट हो जाएंगे. 8. सबमिशन के बाद आपको एक अपडेट संख्या मिलेगी, इसे स्टेटस चेक करने के लिए संभालकर रखें. 9. आधार कार्ड में आपका विवरण 15 वर्किंग डेज के अंदर अपडेट कर दिया जाएगा.
कितना लगता है शुल्क यूआईडीएआई ने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत स्थानीय लोगों को माई आधार पोर्टल पर मुफ्त दस्तावेज़ अपडेट करने की सुविधा दी है. ये सेवा 15 मार्च, 2023 से शुरू की गई है, जो 14 जून, 2023 तक उपलब्ध रहेगी. हालांकि आधार केंद्रों पर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ली जाने वाली फीस पहले की तरह ही होगी. बता दें कि आधार कार्ड में जन्मतिथि, एड्रेस, सरनेम आदि अपडेट कराने के लिए 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।