आज देश को अलग-अलग रूट पर 9 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 24 सितंबर को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे. इन ट्रेनों से देश के 11 राज्यों में आवागमन आसान और बेहतर हो जाएगा. इतना ही नहीं, नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल जैसे- पुरी, मदुरै और तिरुपति को भी कनेक्टिविटी मिलेगी. ये वंदे भारत ट्रेन राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर गुजरेंगी. यानी अब देश के कई बड़े शहरों से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. यहां देखिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट.
ये हैं 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
1- उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
2- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
3- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
4- विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस
5- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
6- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सेप्रेस
7- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
8- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
9- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
यहां देखें वंदे भारत ट्रेनों का रूट
इन रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. समय की बचत के साथ इन यात्रियों को सफर में भी सुविधा होगी . रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेगी.इन रूटों पर पहले से चल रही तेज ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी. वहीं, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य की तुलना में 2.5 घंटे की बचत करेगी. जबकि तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी.
Published - September 24, 2023, 11:03 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।