60% टूटा टमाटर का भाव, 40 रुपए किलो में बेचेगी सरकार

5 अगस्त को दिल्ली में औसत भाव 213 रुपए प्रति किलो की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था

60% टूटा टमाटर का भाव, 40 रुपए किलो में बेचेगी सरकार

टमाटर की महंगाई से अब राहत मिलने लगी है. अगस्त के दौरान भाव जिस रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा था वहां से अब कीमतें करीब 60 फीसद टूट चुकी हैं. उपभोक्ता विभाग के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को दिल्ली में टमाटर का औसत रिटेल भाव 87 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया. 5 अगस्त को दिल्ली में औसत भाव 213 रुपए प्रति किलो की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था और वहां से कीमतों में लगातार गिरावट जारी है.

थोक बाजार में भी टमाटर की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, एक महीना पहले दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर का अधिकतम थोक भाव 124 रुपए किलो था और शुक्रवार 18 अगस्त को आजादपुर मंडी में अधिकतम भाव 60 रुपए किलो दर्ज किया गया है, यानी कीमतों में करीब 52 फीसद की गिरावट है. टमाटर की कीमतों में आई इस गिरावट से महंगाई को घटाने में मदद मिलेगी.

आवक में बढ़ोतरी
दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर के थोक कारोबारी अशोक कौशिक का कहना है कि 15 अगस्त के बाद से मंडी में टमाटर की आवक में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है, रोजाना 30 से 35 गाड़ी टमाटर मंडी में आ रहा है, एक गाड़ी में करीब 20 टन टमाटर होता है. अशोक कौशिक का कहना है कि जुलाई के दौरान मंडी में रोजाना आवक 10 गाड़ी से भी कम होती थी. आवक बढ़ने की वजह से टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है.

ऑल इंडिया वेजिटेबल ग्रोअर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्रीराम ने मनी9 को बताया कि टमाटर की नई फसल की आगे चलकर नई फसल के टमाटर की आवक बढ़ने की संभावना है जिस वजह से कीमतों में आगे चलकर और गिरावट आ सकती है. टमाटर की कीमतों में आई इस गिरावट के बाद केंद्र सरकार के उपभोक्ता विभाग ने केंद्रीय एजेंसी नैफेड और NCCF को निर्देश दिया है कि 20 अगस्त से 40 रुपए प्रति किलो की दर पर टमाटर की बिक्री करें. फिलहाल नैफेड और NCCF 50 रुपए किलो की कीमत पर टमाटर बेच रहे हैं. दोनों एजेंसियों ने सस्ती कीमत पर टमाटर बेचने के लिए देशभर से करीब 15 लाख किलो टमाटर की खरीद की हुई है.

Published - August 18, 2023, 06:59 IST