बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. बैंकों और आरबीआई की शाखाओं में एक बार में 20,000 रुपए तक यानी 2000 के 10 नोट ही बदलाए जा सकेंगे. इस बीच लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या डाकघर (Post Office) की शाखाओं में भी नोट बदले जा सकते हैं? तो इसका जवाब है, नहीं. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि डाकघर बैंक नहीं है इसलिए वहां ये नोट नहीं बदले जाएंगे लेकिन इन्हें डाकघर के बचत खाते में जमा कराया जा सकता है.
2,000 रुपए के नोट अभी भी लीगल टेंडर बने हुए हैं इसलिए इन नोटों को डाकघर में जमा कराया जा सकता है. लोग डाकघर में टिकट, मनीऑर्डर वगैरह खरीदने, बचत पत्र खरीदने या किसी योजना में निवेश करने के लिए इन नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट करने के लिए भी 2000 रुपए का नोट मान्य होगा.
प्राइवेट बैंक मांग रहे पहचान पत्र
अगर आप नोट बदलने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि कुछ बैंक आपसे पहचान पत्र भी मांग सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में तो किसी भी व्यक्ति से नोट बदलने के लिए पहचान पत्र नहीं मांगा जा रहा है लेकिन ICICI, HDFC, Kotak Mahindra और Indusind Bank अपने यहां नोट बदले के दौरान पहचान पत्र की मांग कर रहे हैं. हालांकि ये मांग उन्हीं लोगों से की जा रही है जिनका इन बैंकों में खाता नहीं है.
कहां बढ़ गया 2000 के नोटों का इस्तेमाल?
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि 2000 के नोटों का इस्तेमाल अभी बाज़ार में भी किसी भी खरीद के लिए किया जा सकता है इसलिए इन दिनों देखने में आया है कि लोग बड़ी संख्या में 2000 के नोट देकर गाड़ियों में पेट्रोल, डीज़ल और CNG भरवा रहे हैं. स्विगी-ज़ोमैटो जैसे फूड डिलीवरी ऐप से खाना मंगाने और ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए लोग कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनकर अपने पास पड़े हुए 2000 रुपए के नोट ठिकाने लगा रहे हैं.वहीं 2000 रुपए के नोट देकर ज्वेलरी की खरीद भी बढ़ गई है लेकिन ज्वेलर्स ग्राहकों के आधार और पैन कार्ड की कॉपी लेकर इन नोटों से खरीद का विकल्प दे रहे हैं.