ये हैं भारत के 10 सबसे रईस शख्स

फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले पायदान पर बने हुए हैं. जबकि गौतम अडाणी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.

1/10
रिलायंस अपने जियो प्लेटफॉर्म और रिटेल बिजनेस पर फोकस बढ़ा रही है.
2/10
गौतम अडाणी गौतम अडाणी फोर्ब्स की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अडाणी की नेटवर्थ 50.5 अरब डॉलर है. उनकी नेटवर्थ में तेज उछाल की वजह उनकी कंपनियों के शेयरों में आ रही जबरदस्त तेजी है. अडाणी की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं.
3/10
शिव नादर शिव नादर नंबर 3 पर मौजूद हैं और उनकी नेटवर्थ 23.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. हालांकि, वे पिछले साल जुलाई में उन्होंने HCL टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन पद को छोड़ दिया था. इसके बावजूद उनकी नेटवर्थ अच्छी-खासी बनी हुई है. इस कंपनी का रेवेन्यू 9.9 अरब डॉलर है. उन्होंने HCL टेक की कमान अपनी बेटी रोशनी नादर को सौंप दी है.
4/10
राधाकृष्ण दमानी राधाकृष्ण दमानी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर बने हुए हैं. शेयर मार्केट के दिग्गज दमानी की नेटवर्थ 16.5 अरब डॉलर है. रिटेल सेक्टर में भी उनका दखल है और उनकी कंपनी रेवेन्यू सुपरमार्ट्स देशभर में 221 स्टोर्स चलाती है. उनके भाई गोपालकृष्ण दमानी भी अरबपति हैं.
5/10
उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. 15.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वे भारत के सबसे रईस बैंकर हैं. उनका कोटक महिंद्रा बैंक देश के चार सबसे ज्यादा वैल्यू वाले बैंकों में शुमार है.
6/10
लक्ष्मी मित्तल लक्ष्मी मित्तल इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 14.9 अरब डॉलर है. वे मुख्य तौर पर स्टील सेक्टर से जुड़े हुए हैं और उनका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है.
7/10
कुमार बिड़ला कुमार बिड़ला कमोडिटीज कारोबार में अपने परिवार की चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे फोर्ब्स की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं और उनकी नेटवर्थ 12.8 अरब डॉलर है. टेलीकॉम इंडस्ट्री में विस्तार के साथ उन्हें तेज ग्रोथ में मदद मिली है.
8/10
सायरस पूनावाला सायरस पूनावाला अपने पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) इसी ग्रुप के तहत आती है. पूनावाला की नेटवर्थ 12.7 अरब डॉलर है. मौजूदा महामारी में SII वैक्सीन बनाने में एक अहम भूमिका निभा रही है.
9/10
दिलीप सांघवी दिलीप सांघवी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.वे इस लिस्ट में नौंवे पायदान पर हैं और उनकी नेटवर्थ 10.9 अरब डॉलर है. उनकी कंपनी के शेयर 68 फीसदी चढ़े हैं और इससे वे इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर आ गए हैं.
10/10
सुनील मित्तल सुनील मित्तल और उनका परिवार फोर्ब्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर मौजूद है. मित्तल भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हैं. उनकी कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
Published - April 9, 2021, 11:35 IST