देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि 2020-21 में भी उसकी कारें लगातार टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारें बनी रही हैं. इस दौरान स्विफ्ट की 1.72 लाख यूनिट्स बिकी हैं और ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.
2/5
मारुति की कारों पर कस्टमर्स का भरोसा अभी भी कायम है. 2020-21 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों में दूसरे पायदान पर भी मारुति की ही एक और गाड़ी बैलेनो काबिज है. इस दौरान बैलेनो की 1.63 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह लगातार चौथा साल है जबकि कंपनी की कारें टॉप 5 क्लब में शामिल रही हैं.
3/5
तीसरे पायदान पर मारुति की बेहद चर्चित वैगन आर रही है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान मारुति ने 1.60 लाख वैगन आर बेची हैं. मारुति ने कहा है कि देशभर में कुल वाहनों की बिक्री में उसके इन 5 मॉडल्स की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है.
4/5
देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी ऑल्टो है. अफोर्डेबल सेगमेंट में आने वाली ये कार साल-दर-साल भारतीय कस्टमर्स की पसंद बनी हुई है. 2020-21 में कंपनी ने 1.59 लाख ऑल्टो बेची हैं.
5/5
बिक्री के लिहाज से देश की टॉप कारों में पांचवे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर मौजूद है. कंपनी ने 2020-21 के दौरान 1.28 लाख डिजायर बेची हैं. कंपनी ने कहा है कि 2017-18 से ही उसकी गाड़ियां लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 गाड़ियों में शुमार रही हैं.