क्यों जरूरी है NPS अकाउंट? जानिए आपके कितने काम आएगा

NPS यानि New Pension Scheme रिटायरमेंट बाद खर्चों की भरपाई करने के लिए बेहतरीन प्‍लान है. मार्केट एक्‍सपर्ट के मुताबिक इस Pension स्‍कीम को हर कोई Subscribe करा सकता है.

1/5
2/5
अब तक 8,000 कंपनियों ने NPS के साथ रजिस्‍ट्रेशन कराया है. पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत कुल एसेट 5.05 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. इसमें कॉरपोरेट क्षेत्र का योगदान 10 प्रतिशत है.
3/5
NPS में निवेश के दो विकल्प हैं. पहला विकल्प है-एक्टिव मोड, इसके तहत निवेशक हर साल अपने रिटर्न को देखकर इक्विटी और डेट के विकल्पों में बदलाव कर सकता है. वहीं ऑटो मोड का विकल्प चुनने पर निवेशक के पैसे को 8 फंड मैनेजर हैंडल करते हैं और बाजार की चाल के अनुसार इक्विटी और डेट में बदलाव करते रहते हैं. NPS में निवेश करने पर आयकर की धारा 80CCD के तहत छूट मिलती है.
4/5
5/5
PTI
Published - January 28, 2021, 03:20 IST