2/5


उद्धव ठाकरे ने अपील भी की थी कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे. दादर बाजार में सामान खरीदने उमड़ी भीड़ को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा था.
3/5


सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है.
4/5

मुंबई से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों से एक बार फिर आप्रवासी श्रमिकों और अन्य छोटे-मोटे कामकाज करने वालों का घर लौटना जारी है. इनमें भीड़ उमड़ रही है.
5/5

दादर सब्जी मंडी और बाजार में भीड़ जुट गई है. इसके पूर्व उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा था कि अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाना ही आखिरी उपाय होगा.