Kumbh 2021: कोविड-19 की लहर के बीच गंगा स्नान करने पहुंचे साधु-संत और श्रद्धालु

देश में कोविड-19 की तेजी से फैलती लहर के बीच हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है. बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं.

1/5
हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हो रहा है. हालांकि, देशभर में कोविड-19 के मामले बेतहाशा रफ्तार से बढ़ रहे हैं और सामाजिक दूरी, मास्क जैसे एहतियात बरतने की लगातार हिदायत दी जा रही है. इसके बावजूद बड़ी तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार में कुंभ के मौके पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोगों में कतई सावधानी नजर नहीं आ रही है. मास्क और सामाजिक दूरी जैसे बचाव पूरी तरह से दरकिनार कर दिए गए लगते हैं. तस्वीर में हर की पौड़ी पर शाही स्नान के लिए पहुंचे विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत और महात्मा.
2/5
कुंभ मेले में गंगा स्नान करने के लिए देशभर में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे हुए हैं. हालांकि, कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए जाने लगे हैं. लेकिन, इसके बावजूद लोगों में वैसी सावधानी नजर नहीं आ रही है.
3/5
कुंभ मेले में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं और प्रशासन के लिए सामाजिक दूरी, मास्क जैसी सावधानियों का पालन कराना एक बड़ी चुनौती हो गया है. शाही स्नान के लिए अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े हुए संत-महात्मा हरिद्वार पहुंचे हुए हैं. सोमवार को बड़ी तादाद में साधु-संतों ने सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान किया है.
4/5
कुंभ मेले में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं और प्रशासन के लिए सामाजिक दूरी, मास्क जैसी सावधानियों का पालन कराना एक बड़ी चुनौती हो गया है. तस्वीर में देखिए गंगा आरती के दौरान हर की पौड़ी पर मौजूद भीड़.
5/5
सोमवार को सोमवती अमावस्या है. इसे कुंभ में स्नान के हिसाब से शुभ मुहूर्त 12 अप्रैल बताया गया है. ऐसे में सोमवार को सोमवती अमावस्या का शाही स्नान है. इस वजह से हरिद्वार में 12 अप्रैल को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है. प्रशासन इसे संभालने की तैयारी कर रहा है.
Published - April 12, 2021, 03:28 IST