बुक करते ही घर पहुंचेगा LPG सिलेंडर, जानिए कैसे और किसे मिलेगी सर्विस

LPG Cylinder- बुकिंग कराते ही झट से सिलेंडर आपके घर पहुंच जाए तो कितनी राहत मिलेगी. आने वाले दिनों में ऐसा होने जा रहा है. इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों को बुकिंग वाले दिन ही सिलेंडर डिलिवर करने की योजना बना रही है.

1/6
73.5 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, नई कीमतें आज से होगी लागू
2/6
कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है.
3/6
सरकार चूल्हे और पहले भरे हुए सिलेंडर की कीमत मासिक किस्तों में भरने की छूट देती है. कनेक्शन को परिवार की महिलाओं के नाम पर जारी किया जाता है
4/6
उज्जवला 2.0 में नामांकन प्रोसेस के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी
5/6
ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनकर ये सेलेक्ट करना होगा कि आप किस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं
6/6
Published - January 28, 2021, 03:09 IST