1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जिंदगी पर कैसे पड़ेगा असर

February 1, 2021: एक फरवरी 2021 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिनका सीधा असर आपके बटुए पर पड़ेगा. बजट पेश होने से लेकर गैस सिलेंडर के रेट्स, ATM से कैश निकालने के नियम जैसे तमाम बदलावों को लागू किया जाएगा. ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि बदलाव क्या होंगे. कैसे काम करेंगे और आपकी जिंदगी पर क्या असर डालेंगे.

1/5
1 फरवरी को होने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक है बजट. इस दिन भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट (Union Budget) पेश करेंगी. बजट में आम से लेकर खास सभी की जिंदगी पर असर डालने वाले फैसले हो सकते हैं. सैलरीड क्लास को टैक्स में छूट मिल सकती है, कारोबारियों को राहतों का ऐलान हो सकता है. कुछ चीजें महंगी और कुछ सामानों पर टैक्स घटाया जा सकता है.
2/5
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ATM से कैश विड्राल करने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. बैंक ने देश में बढ़ते एटीएम फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए ये फैसला लिया है. दरअसल, 1 फरवरी PNB बैंक के ग्राहक गैर EMV एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकेंगे.
3/5
इस बदलाव का सीधा असर आपके रसोईघर में पडे़गा. जी हां, 1 फरवरी से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाएगा. 2020 में दिसंबर में भी कई बार सिलेंडर की किमतों में इजाफा हुआ था. अब फरवरी में तेल कंपनियां सिलेंडर के दाम बढ़ा सकती हैं. आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं.
4/5
Air India और इसकी लो कॉस्ट सब्सिडियरी Air India Express ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है. Air India Express फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी. रूट में और भी कनेक्शन होंगे जैसे कुवैत से विजयवाड़ा, हैदराबाद, मैंगलोर, त्रिची, कोझिकोड़, कुन्नूर और कोच्चि. Air India Express पहले भी कई फ्लाइट्स का ऐलान कर चुकी है, जो कि जनवरी में शुरू हो चुकी हैं.
5/5
Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक को दोबारा खड़ा करने के लिए निवेशकों से अपने ऑफर देने के लिए 1 फरवरी तक अपने प्रस्ताव देने की डेडलाइन तय की है. कुछ निवेशकों जैसे Centrum Group-BharatPe ने साथ मिलकर ऑफर दिया था.
Published - January 28, 2021, 02:38 IST