बढ़िया निवेश कोई संयोग नहीं होता है. सफल निवेशक लगातार इसके लिए कोशिश करते हैं. हमारे सामने इस तरह के महान इनवेस्टर्स के उदाहण कम होते हैं और ऐसे लोग ज्यादा मिलते हैं जो कि बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. यह साफ है कि जिन लोगों ने अच्छा पैसा बनाया है उनमें कुछ चीजें कॉमन होती हैं.
पहली चीज है इंटेलिजेंस या समझ. ये लोग पढ़ते हैं, समझते हैं और सीखते हैं. अगर आपको ये नहीं पता है कि एक सफल निवेशक कैसे बना जाता है तो आपको ऐसी आदतें और चीजें सीखनी चाहिए जिनसे लोग निवेश के जरिए पैसा बनाते हैं. साथ ही आपको इस बात से चिंतित नहीं होना चाहिए कि आप उनकी सारी आदतें अपने अंदर शुमार नहीं कर पा रहे हैं. इसकी बजाय आपको अपनी कमियों को दूर करना चाहिए.
यहां हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आप एक बेहतर निवेशक बन सकते हैं.
धैर्य रखें
हम सबको ये धैर्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए. खासतौर पर पूंजी बनाने के मामले में ये सबसे महत्वपूर्ण है. कई लोग दशकों तक निवेश करते हैं और उसके बाद अपने लॉन्ग-टर्म गोल्स पूरे कर पाते हैं.
यहां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आपको लगातार पैसे निवेश करने चाहिए, इसमें कई दफा आपको एक बड़ा परिणाम दिखने में वर्षों तक इंतजार करना पड़ता है. जो लोग निवेश के रास्ते पर लगातार चलते रहते हैं वे बड़ा फायदा हासिल करने में सफल भी होते हैं.
टिपः अगर आपमें धैर्य का अभाव है तो अपने इनवेस्टमेंट में ऑटोमेशन के विकल्प को चुनें. इसमें आपको अपने निवेश को ट्रैक नहीं करना पड़ेगा. अपनी स्ट्रैटेजी पर टिके रहें और हर साल अपने वित्तीय प्लान पर एक बार नजर जरूर डालें.
अपने पैसे को रेत की तरह मानें
फाइनेंस की दुनिया के दिग्गज यूजीन फामा ने कहा था, “आप अपने पैसे को जितना संभालने की कोशिश करेंगे ये उतना ही दूर होता जाएगा.” पैसे को इधर-उधर करने का मतलब है कि आपको इसमें ट्रांजैक्शन कॉस्ट और टैक्स चुकाने पड़ते हैं. साथ ही कई दफा आप गलत जगह भी पैसा लगा देते हैं. एक औसत निवेशक के मुकाबले बेहतर करने के लिए अपने पैसे को निवेश योजना के मुताबिक लगाइए.
जरूरत पड़ने पर मदद मांगिए
अपने आप सीखना जरूरी है, लेकिन अच्छा निवेशक बनने के लिए दूसरों से भी सीखना जरूरी है. अगर आपमें सफल निवेशकों में मौजूद स्किल्स नहीं हैं या आपको नुकसान हुआ है तो आपको किसी फाइनेंशियल कोच की मदद लेनी चाहिए. कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप या कोई कोर्स करने से आपको इस दिशा में काफी मदद मिल सकती है.
झेल सकने लायक ही जोखिम लें
स्टॉक्स हर किसी के लिए नहीं होते. आपको एक मजबूत फाइनेंशियल प्लान बनाना चाहिए और इसमें सुरक्षित और गारंटीड निवेश होने चाहिए. अगर आपमें जानकारी का अभाव है तो स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड्स से दूर रहें. इसी तरह से अगर आप जल्दी हताश हो जाते हैं तो मार्केट में हाथ मत लगाइए. यहां तक कि सबसे अनुभवी निवेशकों को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है और उन्हें अपने इन निवेश पर पश्चाताप भी होता है.
विचलित न हों, फोकस बनाए रखें
आपके दोस्त ने कम वक्त में ही पैसा दोगुना कर लिया क्योंकि उसने किसी खास स्टॉक में पैसा लगाया था. क्या इससे ये संकेत मिलता है कि वह लकी है या स्मार्ट है? इन बातों में उलझने की बजाय आपको धीरे-धीरे और लगातार सेविंग्स करते रहना चाहिए. अपने प्लान पर टिके रहें और इससे आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे.
जोखिम लेने के लिए तैयार रहें
अपने वित्तीय गोल्स पूरा करने और सफल निवेशक बनने के लिए आपको ज्यादा जोखिम वाले निवेश करने पड़ेंगे. लेकिन, साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कितना जोखिम झेल सकते हैं.
ज्यादा रिटर्न की संभावना वाले निवेश में जोखिम भी ज्यादा होता है. साथ ही कुछ निवेश दूसरों से ज्यादा रिस्की होते हैं. जो लोग रिस्क लेने से बचते हैं वे उतार-चढ़ाव वाले निवेश में पैसा नहीं लगाते हैं. लेकिन, इस तरह के निवेशकों को समझना होगा कि वे ज्यादा रिटर्न के मौकों को गंवा रहे हैं.
नतीजा
हम सब अपने लगाए गए पैसों को तेजी से बढ़ता देखना चाहते हैं. लेकिन, ऐसा आप समझदारी के इस्तेमाल से ही कर सकते हैं. याद रखिए आपको आगे बढ़कर निवेश करना सीखना होगा. जितनी जल्दी आप निवेश के सबक सीख जाएंगे उतना जल्द ही आपका पैसा बढ़ने लगेगा.
(लेखर मनी मंत्रा के फाउंडर हैं)
(डिस्क्लेमरः ये लेखक के निजी विचार हैं. किसी भी निवेश संबंधी फैसले के लिए अपने वित्तीय सलाहकार से राय-मशविरा जरूर करें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।