Term Insurance Premium: प्योर टर्म प्लान खरीदने का सबसे बड़ा डर, जो मैंने ग्राहकों में देखा है, वह यह है कि पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक पॉलिसी की पीरियड तक प्रीमियम वापस नहीं किया जाएगा.
बीमा कंपनियां समझती हैं कि इंसान का दिमाग कैसे काम करता है, इसलिए वे प्रीमियम वापसी के विकल्प का इनोवेटिव आइडिया लेकर आई हैं.
बीमा कंपनी पॉलिसीधारकों द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम को वापस कर देगी, जो पॉलिसी की अवधि तक जीवित रहे हैं. इस विकल्प के साथ, सेल्स पिच बहुत शक्तिशाली हो जाती है.
यदि आप जीवित रहते हैं, तो हम (बीमा कंपनी) सभी प्रीमियम वापस कर देंगे और यदि आप नहीं जीवित रहते हैं, तो हम नॉमिनी को बीमा राशि देंगे.
एक नॉन फाइनेंस व्यक्ति के लिए या उसके लिए जो डिटेल में नहीं जा रहा है, उसके लिए इस प्रस्ताव को अस्वीकार करना मुश्किल लगता है.
एक काल्पनिक मामले पर विचार करें, “अमित कुमार” का जन्म 01 जनवरी 1985 को हुआ था और जो तंबाकू का सेवन नहीं करता है.
अब एक प्रमुख निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी से 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि, 39 वर्ष की पॉलिसी अवधि और 39 वर्ष की वार्षिक प्रीमियम भुगतान अवधि के लिए प्रीमियम की गणना करें. प्रीमियम 22,157 रुपये बनता है.
साल– मूल प्रीमियम– जीएसटी दर–देय प्रीमियम
39 वर्ष–18,777 रुपये–18.00%– 22,157 रुपये
यह एक प्योर टर्म प्लान है, अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की अवधि तक जीवित रहता है, तो उसे कुछ भी नहीं मिलेगा. बीमा एजेंट ने प्रीमियम विकल्प की वापसी का विकल्प चुनने का प्रस्ताव रखा, संशोधित प्रीमियम 42670 रुपये है.
प्रीमियम विकल्प के बदले यदि पॉलिसीधारक जीवित रहता है, तो जीवन बीमा कंपनी 15,92,487 रुपये भुगतान करेगी. अमित इतना खुश है कि वह एक टर्म इंश्योरेंस खरीद सकता है और उसका सारा प्रीमियम वापस कर दिया जाएगा.
साल– मूल प्रीमियम–जीएसटी दर–देय प्रीमियम
पहला वर्ष–40,833 रुपये–4.50%–42,670 रुपये
दूसरा वर्ष–40,833 रुपये–2.25%–41,752 रुपये
प्योर टर्म प्लान और साथ ही रिटर्न ऑफ प्रीमियम ऑप्शन, दोनों विकल्पों का विश्लेषण करें.
प्रीमियम विकल्प की वापसी का विकल्प चुनने के लिए देय अतिरिक्त राशि 41,752 रुपये में से 22,157 रुपये घटाएं तो 19,595 रुपये निकलता है.
सालाना निवेश किए गए 19,595 रुपये किस ब्याज दर पर 15.92 लाख रुपये हो जाएंगे. यह 3.38% का रिटर्न देता है. मुझे यकीन है आप सभी इतने समझदार हैं कि इससे कहीं अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फाइनेंशियल प्लानिंग में पहली गलतीः पर्याप्त बीमा कवर न लेना
Disclaimer: कॉलम में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं. लेख में दिए फैक्ट्स और विचार किसी भी तरह Money9.com के विचारों को नहीं दर्शाते.