टर्म इंश्योरेंस- परिवार को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका, ऐसे चुनें सही प्‍लॉन

Term Insurance Policy- आपका परिवार आपकी मौत के बाद इस दुनिया में अपनी जिंदगी किस तरह बिता पाएगा. आपके परिवार को कितनी परेशानियों का सामना करना होगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 4, 2021, 02:29 IST
Term Insurance, IRDA, TERM INSURANCE FOR SENIOR CITIZEN, BENEFITS OF TERM INSURANCE, IRDA RULES FOR TERM INSURANCE

पॉलिसी लेते वक्त, आपको स्पष्ट रहना चाहिए कि आपको कितने कवर की आवश्यकता है. इस सामान्य नियम यह है कि, यह बीमित राशि आपकी सालाना आय का 15-20 गुना होना चाहिए.

पॉलिसी लेते वक्त, आपको स्पष्ट रहना चाहिए कि आपको कितने कवर की आवश्यकता है. इस सामान्य नियम यह है कि, यह बीमित राशि आपकी सालाना आय का 15-20 गुना होना चाहिए.

Term Insurance- 12 वर्षीय राज अपने जन्‍मदिन को लेकर बहुत उत्‍साहित है. और हो भी क्‍यों न आखिरकार उसे अपने जन्‍मदिन के उपहार के रूप में एक प्‍लेस्‍टेशन 5 गेम जो मिल रहा है. इसके लिए वह पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उसके पिता जैसे ही अपने हाथ में एक बड़ा बक्‍सा लेकर आए उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बिना देरी किए उसने अपने पिता के हाथ से तुरंत उस बक्‍से को ले लिया. राज ने बिना देरी किए उस बॉक्‍स को खोला. बॉक्‍स को खोलते ही उसे जोर का झटका लगा. बॉक्‍स में प्‍लेस्‍टेशन 5 की जगह शब्‍दकोश रखा हुआ था. जिस बॉक्‍स को खोलने के लिए वह इतना उत्‍साहित था बॉक्‍स खुलते ही उसकी खुशियां गायब हो गई थीं.

राज की तरह हम सब भी अपनी जिंदगी में कई तरह के झटकों से गुजरते हैं. इन झटकों में से एक झटका मौत भी है. कभी आपने सोचा है कि अगर आप किसी दिन मर जाते हैं तो आपके परिवार का क्‍या होगा? आपका परिवार आपकी मौत के बाद इस दुनिया में अपनी जिंदगी किस तरह बिता पाएगा. आपके परिवार को कितनी परेशानियों का सामना करना होगा. ये बात सही है कि एक टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लॉन (Term Insurance) आपके इस दुनिया में नहीं रहने पर आपके परिजनों के जीवन को सुरक्षित करने का सबसे अच्‍छा तरीका है. यह आपकी मौत के बाद आपकी सभी आर्थिक परेशानियों के लिए एक कवच का काम करता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) पॉलिसी का लाभ उठाना चाहिए. जिससे अगर आपके ऊपर बड़ा कर्ज है या जो आप पर निर्भर हैं, उन्‍हें किसी तरह की परेशानियां नहीं हों. अब जब आप ये जान गए हैं कि आपको एक टर्म इंश्‍योरेंस पॉलिसी की जरूरत है तो आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि एक सही इंश्‍योरेंस पॉलिसी का चयन किस तरह से कर सकते हैं.

इसके लिए पहले ये जानना जरूरी है कि आपको किस तरह के टर्म कवरेज की जरूरत होगी. आपकी जरूरतें क्‍या हैं. एक जानने वाली बात ये है कि कोई भी बीमा कंपनी आपकी सालाना इनकम से 20 गुना से ज्‍यादा की समयसीमा का कवरेज नहीं देगी. अब दूसरे पार्ट में आपको क्‍लेम सेटलमेंट रेशियो (CSR) की जांच करनी होगी. इसमें अगर किसी बीमा कंपनी के पास 90% का CSR है, तो इसका मतलब है कि कंपनी ने प्राप्त 100 दावों में से 90 दावों का निपटारा किया है. लेकिन इस बात का भी ध्‍यान रखें कि सीएसआर का मतलब ये नहीं है कि बीमा पॉलिसी बहुत अच्‍छी है. इसके लिए आपको पहले एक अच्‍छी और जानी-मानी बीमा कंपनी को चुनना चाहिए. इसके लिए पहले आप कंपनी के बारे में अच्‍छे से जांच भी कर लें. अब तीसरे कदम में आपको अपनी योजना की समयसीमा तय करनी होगी. समयसीमा बहुत कम भी नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर हो सकता है जब आपको जरूरत हो पॉलिसी आपके काम न आ पाए. लेकिन बहुत लंबे समय के लिए पॉलिसी लेना भी ठीक नहीं है. क्‍योंकि, लंबे समय के लिए ली जाने वाली पॉलिसी पर लिया गया प्रीमियम भी ज्‍यादा होगा. ऐसे में अच्‍छा ये रहता है कि आप अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक का ही बीमा कवरेज खरीदें. अब इस पॉलिसी के आखिरी चरण की बात करें तो टर्म इंश्‍योरेंस ऐसा होना चाहिए जो आपको अतिरिक्‍त सुरक्षा भी देता हो. इसके लिए आपको वैकल्पिक पॉलिसी खरीदने की जरूरत न हो.

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में ये 4 चीजें हैं जरूरी
1- गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सुरक्षा दें.
2- विकलांगता पर प्रीमियम में छूट का फायदा मिले.
3- गंभीर बीमारी होने पर प्रीमियम में छूट मिले.
4- आकस्मिक मृत्यु होने पर पॉलिसी का फायदा मिले.

सही बीमा पॉलिसी को चुनना व्यक्ति की जरूरत और उसके लाइफस्‍टाइल पर निर्भर करता है. आम तौर पर, किसी को अपनी जरूरत के साथ गंभीर बीमारी और किसी भी हादसे में मौत होने पर पॉलिसी का फायदा मिले इसे ध्‍यान में रखना चाहिए.

निष्कर्ष: बीमा कंपनी इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेने वालों को लंबे समय तक किसी भी तरह की आर्थिक परेशानियों से सुरक्षा उपलब्‍ध कराती है. वहीं, पॉलिसी लेने वाले कि मृत्यु होने पर उस पर निर्भर परिवार के लोगों को भी आर्थिक सुरक्षा का फायदा देती है. ऐसे में इन चार बातों को ध्‍यान में रखते हुए सही टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लॉन को चुनना चाहिए. इसके अलावा अगर आप स्‍मोकिंग करते हैं या आपको कोई गंभीर बीमारी है तो इसके बारे में बीमा कंपनी को तुरंत बताना चाहिए. अपने बीमा पॉलिसी के प्रीमियम को कम करने के लिए इस तरह की जानकारी को छिपाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. haran polisee raidars ya aid-

लेखक- प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं, और फिनोलॉजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के CEO हैं.

Disclaimer: कॉलम में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं. लेख में दिए फैक्ट्स और विचार किसी भी तरह Money9.com के विचारों को नहीं दर्शाते.

Published - February 4, 2021, 02:29 IST