Money Mistakes: रुपयों के मामलों में हम कई बार धोखा खा जाते हैं. कई बार हम सही रास्ते से भटक भी जाते हैं. ऐसे में अगर हमें कुछ ऐसे मूलमंत्र मिल जाएं, जिससे हम अपने रुपयों की सुरक्षा कर सकें तो कितना अच्छा होगा. इसमें आपकी मदद के लिए हम 3 ऐसे ही मूलमंत्र आपको बता रहे हैं. जिन्हें आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने जीवन भर का पालन करना चाहिए कि आप शानदार ढंग से रिटायर होने के लिए तैयार हैं.
1. क्विक मनी मेकिंग स्कीम्स से दूर रहें “दो दिन में पैसा डबल” (Money Mistakes) ऐसी लाइनें कई बार आपने बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों में सुनी होंगी. लेकिन, असल जिंदगी में ये भयानक सपने से कम नहीं हैं. रुपयों में बढोतरी समय के साथ होती है. यह धीरे-धीरे अनुशासित निवेश के साथ वर्षों से जमा होता है. जो कुछ भी सच होने के लिए बहुत अच्छा लगता है, वह सबसे अच्छा है. अपने रुपयों को जल्दी दोगुना करने के चक्कर में हम अपनी मेहनत की कमाई खो सकते हैं. इसकी तुलना में व्यवस्थित और अनुशासित निवेश हमें धीरे-धीरे एक ऐसे रास्ते पर ले जाएगा जो लगातार हमारे लिए रुपये बनाता है. याद रखें, पैसा बनाने का सही तरीका कंपाउंडिंग योजना है.
2. पहले सहेजें, बाद में खर्च करें आपका आय स्रोत आमतौर पर दो श्रेणियों में विभाजित किया जाता है. एक जो आप अपने समय के बदले में कमाते हैं और दूसरा वह जो आप अपने पैसे के आधार पर कमाते हैं. दूसरी ओर आपके खर्चों को दो श्रेणियों में विभाजित किया जाता है. जिसमें पहले वे खर्च जो आपको निवेश की तरफ ले जाते हैं. इसमें आप जो बचाते हैं वह अंततः आपके लिए और रुपए बनाएगा. इसी के साथ बचत करने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी आय आपके खर्चों से ज्यादा हो. बचत के बारे में जानने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि पहले अपनी बचत की तरफ एक हिस्सा निकाल कर रख लें. इसके बाद अपने खर्चों के लिए बची हुई राशि का इस्तेमाल करें. लेकिन दुर्भाग्य से, हम में से ज्यादातर लोग पहले खर्च करते हैं और उसके बाद जो कुछ भी बचता है, उसे बचा लेते हैं. इसके लिए एक अनुशासित दृष्टिकोण की जरूरत होती है, लेकिन लंबे समय में इसका बहुत मूल्य होता है.
3. अपना पैसा काम करने के लिए लगाएं “अगर आप सोते समय पैसा कमाने का कोई रास्ता नहीं ढूंढते हैं, तो आप मरते दम तक काम करेंगे”- वॉरेन बफे. इसका सीधा सा मतलब है कि आप अपने पैसे को अपने लिए और रुपए कमाने में लगाएं. अपने रुपयों का निवेश उत्पादों में करें. जब हम रुपयों की कंपाउंडिंग करते हैं तो यह आने वाले समय में बहुत बड़ी रकम के रूप में आपको मिलेगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको खुद का जीवन चलाने के लिए हमेशा काम करते रहना होगा.
अगर इन 3 सिद्धांतों का आप पालन करेंगे तो आप देखेंगे कि आप हमेशा रुपए कमा रहे हैं. यहां तक की तब भी जब आप सक्रिय रूप से काम नहीं कर रहे हों. अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो ये हमेशा आपकी रुपए कमाने में मदद करेंगे.
लेखक- मनीफ्रंट के को-फाउंडर और सीईओ हैं.
Disclaimer: कॉलम में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं. लेख में दिए फैक्ट्स और विचार किसी भी तरह Money9.com के विचारों को नहीं दर्शाते.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।