Investment Tips: निवेश करते वक्त हमेशा उत्साह ज्यादा होता है, खासकर जब बात पहले निवेश की हो. मुझे ग्रैंट कार्डन (Grant Cardone) के शब्द याद आते हैं कि निवेश करने के लिए बचाएं (Investment Tips), बचाने के लिए न बचाएं. मतलब बचत इसलिए ही करनी चाहिए क्योंकि निवेश किया जा सके. विकसित देशों के उलट हमारे देश में बचत खाते (Savings Account) में भी 3 से 7 फीसदी का ब्याज मिल जाता है. कई लोग इसे ही निवेश मान लेते हैं.
जेनेक्स (GenX) जब अपनी पहली सैलरी या बचपन के जुटाए गिफ्ट्स और पॉकेट मनी (Pocket Money)लेकर निवेश के लिए उतरता है तो उसके पास एकाएक जानकारी की भरमार आती है . वो समझता है कि उसका ये पैसा एक सुस्त से सेविंग्स अकाउंट से कहीं ज्यादा रिटर्न कमा सकता है. विकल्पों की लड़ी लगी है – फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से लेकर डेट फंड (Debt Fund) तक, रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) से बैलेंस्ड फंड (Balanced Fund) तक, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) हो या इक्विटी बाजार (Equity Market) या फिर सोने-चांदी और रियल एस्टेट (Real Estate).
जोखिम लेने की क्षमता और पैसे निकलाने की सुविधा के हिसाब से ही फैसला लेना चाहिए जो अकसर लोग किसी की कही-सुनी के आधार पर लेकर पछताते हैं. निवेश के लिए लक्ष्य तय करना सबसे पहला कदम है. रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना शादी या फिर उच्च शिक्षा के लिए पैसे जुटाने से बेहद अलग है. एक 24 वर्षीय से ये उम्मीद करना या ये सुझाव देना कि वो 60 साल की उम्र में फायदा देने वाला कोई एन्यूटी प्लान खरीदे बेतुका है.
पहली बार निवेश के लिए 1 से 5 साल की अवधि तय करना सही है. हालांकि इस सेविंग प्लान को एक नए फोन की चाहत या हॉलिडे ट्रिप की चाहत से बचाना मुश्किल है. यही वजह है कि मुझे लगता है पहला निवेश उत्साहजनक होने के साथ ही बहुत मुश्किल फैसला भी है. मेरा मानना है कि युवाओं को निवेश से ज्यादा निवेश की आदत बनाने की जरूरत है. इसके लिए बेस्ट है कि सुरक्षित निवश चुने ताकि पहले ही निवेश में घाटा ना हो और मन उदास ना हो.
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और डेट फंड (Debt Fund) का मिला-जुला इन्वेस्टमेंट नकदी और सुरक्षा के मायने में अच्छा है. अपने निवेश से 5 से 8 फीसदी तक का रिटर्न भी हासिल करते देखना मजेदार अनुभव रहेगा. जिनके पास रिस्क लेने की क्षमता हो वो ज्यादा जोखिम वाले इक्विटी फंड में दांव लगा सकते हैं जहां एक्सपर्ट की निगरानी में शेयरों में निवेश होता है. हालांकि घर के बड़े-बूढ़ों से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के मुकाबले इस निवेश पर बहस कर फैसला ले पाना मुश्किल होगा.
यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि जहां गोल्ड को पारंपरिक तौर पर गृहिणियों के लिए सही माना जाता था, फिर से चर्चा में है. पिछले कुछ सालों में 25 प्रतिशत का रिटर्न जेनेक्स (GenX) को जरूर आकर्षित करेगा. यहां मैं युवाओं को पोंजी स्कीमों (Ponzi schemes)और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर जरूर चेताना चाहुंगा जहां जोखिम या अनिश्चितता ज्यादा है.
तो साथियों, तुरंत निवेश के गाड़ी में सवार हो जाएं !
इकोनॉमिस्ट और फाइनेंस एक्सपर्ट
Disclaimer: कॉलम में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं. लेख में दिए फैक्ट्स और विचार किसी भी तरह Money9.com के विचारों को नहीं दर्शाते.