लॉन्ग टर्म निवेश के लिए म्यूचुअल फंड सबसे लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरे हैं. आसान, पारदर्शी और किफायती होने के कारण म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता हर दिन तेजी से बढ़ रही है, जो दूसरे निवेश की तुलना में ज्यादा रिटर्न देता है. जब एकमुश्त पैसा उपलब्ध हो या निवेशक सिस्टैमेटिक तरीके से इनवेस्ट करना चाहता है, तो ये एक बढ़िया विकल्प है. SIP से ऐसे उठाएं फायदा
1. SIP अमाउंट कितना होना चाहिए?
SIP शुरू करने से पहले, आपको तय करना होगा कि आप कितने रुपए की बचत करना चाहते हैं. वर्तमान लागत के आधार पर, निवेश के सालों में कितना मुनाफा दर्ज होगा. अब आपको जानने की जरूरत है कि हर महीने निवेश के लिए कितने आपको कितने रुपए जुटाने की जरूरत है. ये एक्सरसाइज आपको लॉन्ग टर्म गोल के लिए मदद करेगी.
2. कितना फंड जरूरी?
कई म्यूचुअल फंड स्कीम खरीदने की बजाए, कुछ अच्छी स्कीम में निवेश बेहतर विकल्प है. सुनिश्चित करें कि सेक्टरों और बाजार पूंजीकरण में कोई दोहराव तो नहीं है. बेहतर योजना के साथ लिए गए म्यूचुअल फंड्स लॉन्ग टर्म के हिसाब से ज्यादा रिटर्न देते हैं. समय के साथ, आप एक नया खरीदने के बजाय म्यूचुअल फंड की स्कीम के समान फ़ोलियो में एकमुश्त राशि जोड़ सकते हैं.
3. कौन से फंड्स में शुरुआत करनी चाहिए?
अपनी उम्र और जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर स्कीम को खरीदना चाहिए. लार्ज, मिड और स्मॉल कैप फंड्स का एक अलग-अलग पोर्टफोलियो अपनी सोच में होना चाहिए. हालिया प्रदर्शन के आधार पर किसी स्कीम को नहीं खरीदना चाहिए. ऐसी योजनाएं चुनें, जो लॉन्ग टर्म में लगातार अच्छा और प्रदर्शन करें. और अधिकांश कार्यकालों में अपने बेंचमार्क को पीछा छोड़ा हो.
4. अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाएं
बेहतर मैनेजमेंट के लिए अपने गोल पर फोकस करें. आपका पोर्टफोलियो भी गोल आधारित होना चाहिए. जैसे आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए आप अलग से पोर्टफोलियो या SIP शुरू कर सकते हैं. ऐसे ही रिटायरमेंट के लिए, आपका अलग से पोर्टफोलियो होना चाहिए. ध्यान रहे कि, SIP एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में इक्विटी में सबसे अच्छा काम करती है. इसलिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP लंबी अवधि के लिए बचाने के लिए एक बेहतर तरीका है.
5. महीने की कौन सी तारीख को शुरू करें SIP?
आमतौर पर, SIP की तारीख महीने की 1 से 7 तारीख के बीच होनी चाहिए. या वो तारीख जो आपकी सुविधानुसार हो. बैंक खाते का चुनाव भी महत्वपूर्ण है। आमतौर पर, हममें से अधिकांश के पास एक से अधिक बैंक खाते होते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि SIP आपके बैंक खाते को हिट करते समय आपके पास पर्याप्त धन होना चाहिए.
आखिर में, जहां तक आपके लॉन्ग टर्म लक्ष्य की बात करें तो SIP शुरू करना आपका आधा काम है. आने वाले सालों में अस्थिरता रहेगी क्योंकि इक्विटी की प्रकृति अस्थिर होती है. बाजार में अल्पावधि हलचल के चलते भुनाने की कोशिश न करें, अपने प्लान के मुताबिक चलें. कम से कम तीन साल आपका लक्ष्य होना चाहिए, आप इक्विटी से कम अस्थिर ऋण संपत्ति में पैसों का ट्रांसफर कर देना चाहिए. सालों बाद, SIP से आपका लक्ष्य पूरा हो जाएगा, जो आपने शुरू करने से पहले सोचा होगा.
(लेखक बजाज कैपिटल के EVP और चीफ मार्केटिंग अफसर हैं, कॉलम में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं. लेख में दिए फैक्ट्स और विचार किसी भी तरह Money9.com के विचारों को नहीं दर्शाते.)