Government Job: कोरोना महामारी में नौकरी का संकट सबसे ज्यादा रहा है. वहीं इस दौरान ज्यादा सरकारी नौकरियां भी नहीं निकली हैं. लेकिन अब आने वाले दिनों में कई विभागों में नौकरियां (Government Job) निकलने वाली हैं. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा नौकरियां पुलिस विभाग में आ सकती हैं. पूरे देश में मौजूदा समय में पुलिस विभाग में 5 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. ऐसे में कांप्टीशन की तैयारी कर रहे युवाओं के पास पुलिस विभाग में नौकरी पाने का ये अच्छा मौका रहेगा. इसके लिए अभी से तैयारी करने की जरूरत है. जिससे जैसे ही नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाए युवा इस मौके को अच्छे से भुना सकें.
5 लाख से ज्यादा पद खाली 16 मार्च, 2021 को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा को एक लिखित प्रश्न के जवाब में बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में पुलिसकर्मियों के 26 लाख 23 हजार 225 पद स्वीकृत हैं. उन्होंने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से जारी किए गए आकड़ों के आधार पर बताया कि पूरे भारत में पुलिस के स्वीकृत पदों के मुकाबले सिर्फ 20 लाख 91 हजार 488 पद ही भरे हुए हैं. जबकि एक जनवरी, 2020 तक पूरे देश में 05 लाख 31 हजार 737 पद खाली पड़े हुए थे.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने यह आंकडे़ं टीएमसी के सांसद टीआर परिवेंद्र द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लोकसभा के पटल पर रखे. सांसद परिवेंद्र ने देशभर में पुलिसकर्मियों के खाली पड़े पदों का ब्योरा मांगा था. सदन के सामने जवाब देते हुए जी किशन रेड्डी ने बताया कि देश में शासन प्रणाली के अनुसार, पुलिस व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. राज्य में खाली पड़े पदों को भरने की जिम्मेदारी भी मुख्य रूप से उसी राज्य सरकार की होती है. केंद्र इस संबंध में सिर्फ राज्यों को परामर्श जारी कर सकता है.
इस राज्य में सबसे ज्यादा पद खाली बीपीआरएंडडी यानी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, पुलिस महकमे में खाली पदों के मामले में उत्तर प्रदेश देश में अव्वल है. उत्तर प्रदेश पुलिस में सबसे अधिक 01 लाख 11 हजार 865 पद खाली हैं. जबकि दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है जहां 55,294 और तीसरे स्थान पर बिहार जहां 47,099 पुलिसकर्मियों के पद खाली हैं.
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में 31,488, तेलंगाना में 29,492, महाराष्ट्र में 28,550, गुजरात में 27,349 पुलिस जवानों के पद खाली पड़े हैं. जबकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस में 9,767 पद रिक्त हैं. वहीं, नगालैंड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां राज्य पुलिस के स्वीकृत 26,738 पदों से करीब दो हजार अधिक जवान हैं. यहां वर्तमान में कुल 28,113 पुलिसकर्मी सेवारत हैं.
अभी से शुरू कर दें तैयारी पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करने के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ शारीरिक तैयारी भी करनी होगी. इसमें सबसे अहम है कि आप रोज दौड़ की तैयारी करें. जो लोग प्रतिदिन 8-10 KM भागते वो छात्र दौड़ निकलने में कामयाबी इतनी जल्दी नहीं हासिल कर सकते है. पुलिस कि परीक्षा में मांगी गई दौड़ के अनुसार ही तैयारी करते है तो इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.
सबसे पहले 1-2 चक्कर आराम से पूरे करें. अगर आपने पहले ही चक्करों में अधिक उर्जा लगाएंगे तो आप पहले ही थक जायेंगे. अंत के चक्कर में ही आपका पूरा जोर लगाने का प्रयास करें. दौड़ लगाते वक्त हमेशा कोशिश करे की पूरे पैर का उपयोग करते हुए ना दौड़े। पंजों के बल भागने से आपको ऊर्जा मिलती है और आप सफल होते हैं ।
सबसे अहम है मेरिट बहुत से राज्यों में पुलिस की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया परीक्षा के माध्यम से करावाई जाती है. दौड़ के साथ साथ आपको लिखित परीक्षा के लिए भी मेहन्त करनी पड़ेगी. यदि आपने लिखित परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं की है और आप सिर्फ दौड़ परीक्षा में पास हो चुके है तो आपका पुलिस भर्ती में चयन होना बहुत मुश्किल हो जायेगा. आगर आपने लिखित परीक्षा को आसानी से पार कर लिया तो आपको चयन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
26 लाख पुलिसकर्मियों पर है 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा का जिम्मा देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा का जिम्मा सिर्फ 26 लाख पुलिसकर्मियों पर ही है. ऐसे में सरकार को भी अब पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके और देश की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत हो सके.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।