इन 5 तरीकों से करें एक अच्‍छे वित्तीय वर्ष की शुरुआत

Financial Year: हम आपको वित्‍तीय वर्ष 2022 की अच्‍छी शुरुआत के लिए 5 प्‍वाइंट बताने जा रहे हैं. इससे आपको बेहद मदद मिलेगी.

Infosys, returns, investors, stock market, sensex

इन 9 टिप्स को अपनाएंगे तो कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे

इन 9 टिप्स को अपनाएंगे तो कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे

क्‍या आपने कभी सोचा है कि हम 1 अप्रैल को वित्तीय वर्ष क्यों शुरू करते हैं? इस बात को हमेशा याद रखें कि ये केवल व्‍यवसायों के लिए समय का कोई वैध मानक नहीं है. एक अच्‍छे वित्‍तीय वर्ष की शुरुआत के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. यहां हम आपको वित्‍तीय वर्ष 2022 की अच्‍छी शुरुआत के लिए 5 प्‍वाइंट बताने जा रहे हैं. इससे आपको बेहद मदद मिलेगी.

1. अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें
किसी भी निवेशक के लिए सबसे ज्‍यादा महत्वपूर्ण है कि वह अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें. इसकी भी समीक्षा करें कि आपके फंड ने कैसा प्रदर्शन किया है. लेकिन यहां सिर्फ अकेले प्रदर्शन को ही न देखें यह भी जांचें कि क्या संरचना के साथ मौलिक रूप से कुछ भी गलत है या यदि सभी सही है. इसके अलावा, अगर परिसंपत्ति भार में बदलाव या असंतुलन है तो देखें कि आपने पिछले साल एक ही समय में ऐसा किया था.

2. अपनी आयकर कटौती के लिए योजना बनाएं
हम में से अधिकांश लोग आखिरी समय में निवेश करने के लिए हाथापाई करते हैं. अगर आप शुरुआत में ही प्‍लॉन बना लेते हैं, यहां तक ​​कि थोड़े से अंतर के साथ भी तो बाकी वर्ष के दौरान अपने चुने हुए ईएलएसएस फंड में निवेश बेहतर होता है. वहीं नकद लंबी अवधि में वितरित किया जाता है और एसआईपी के माध्यम से औसत लागत का फायदा मिलता है.

3. बीमा पॉलिसी और प्रीमियम की समीक्षा करें
आप अपनी सभी बीमा पॉलिसियों को जांच के दायरे में रखें. इसमें कवरेज, प्रीमियम प्रतिबद्धता और समय सीमाएं देखें. वहीं ये सुनिश्चित करें कि आप निश्चित रूप से इसे करते हैं. ये न सिर्फ आपको किस जगह किस चीज की जरूरत है इसके विश्लेषण में मदद करेगा बल्कि प्रीमियम भुगतान के लिए किसी भी अंतिम समय में परेशान होने से बचाएगा.

4. अपने चल रहे लोन की समीक्षा करें
लोन लेने के लिए यह सबसे अच्छा समय है. पहले आप अपने ऋण, बकाया राशियों और वर्तमान ब्याज दरों की लिस्‍ट बनाएं. यह देखने के लिए कुछ रिसर्च करें कि क्या सबसे कम दरों पर हैं. अगर नहीं, तो अपनी गणना यह जांचने के लिए करें कि इसका मतलब क्या है, विशेष रूप से लंबे समय तक लोन जैसे होम लोन आदि के लिए विचार करें.

5. आपातकालीन कोष की जांच करें
वर्ष 2020 को मौलिक वित्‍तीय नियोजन के अभ्‍यास के लिए देखा जा सकता है. इस वर्ष में कई लोगों को आपातकालीन कोष रखने का फायदा मिला. इसे देखते हुए आने वाले समय में आपातकालीन कोष को और मजबूत बनाने की जरूरत है. जिससे कभी जरूरत होने पर आपको परेशान न होना पड़े.

(लेखक मनीफ्रंट के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, कॉलम में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं.)

Published - April 1, 2021, 02:42 IST