नकली क्लोन ऐप्स के बढ़ते खतरे ने पॉपुलर स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के ग्राहकों को भी निशाना बनाया है. जालसाजों ने ट्रेडिंग कंपनी के एक कर्मचारी का नकली आईडी कार्ड बनाकर ग्राहक को ठगने की कोशिश की. इसके लिए उसने कस्टमर से ऑनलाइन संपर्क किया और झूठा दावा किया कि उस व्यक्ति ने जेरोधा से एक पुरस्कार जीता था. इस फर्जीवाड़े काे देख कंपनी के सीईओ नितिन कामथ ने लोगों को आगाह किया. साथ ही ऐसे घोटाले से बचने की सलाह दी.
नितिन कामथ ने बुधवार को धोखाधड़ी गतिविधियों के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए बताया कि कैसे घोटालेबाजों ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को निशाना बनाया था. उन्होंने स्क्रीनशॉट, पी एंड एल रिपोर्ट, आईडी कार्ड और बैंक स्टेटमेंट से जुड़े घोटालों की जानकारी साझा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि एक घोटालेबाज ने नकली जेरोधा कर्मचारी आईडी कार्ड तैयार करके ग्राहक के साथ ठगी की कोशिश की. घोटालेबाज ने 1.8 लाख रुपए पंजीकरण शुल्क पर 5 करोड़ रुपए का रिटर्न देने का वादा किया. इसके लिए उसने जेरोधा का नकली बैंक विवरण भी दिया. उन्होंने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि लोग अनजाने में ऐसे घोटालों में फंस जाते हैं. ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आजकल नकली क्लोन ऐप्स काफी चलन में हैं, वे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म रिपोर्ट और बैंक स्टेटमेंट के विश्वसनीय वीडियो बनाने में सक्षम हैं, मगर वास्तव में यह सब फर्जी हैं. नितिन कामथ ने बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने और आकर्षक वादे करने का दावा करने वाले व्यक्तियों के प्रति सतर्क रहने के लिए लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने दस्तावेज़ों की प्रामाणिकता की जांच की भी बात कही.