Zepto ने शुरू की मेंबरशिप प्‍लान की टेस्टिंग, मिलेगी फ्री डिलीवरी

इसके तहत उपयोगकर्ताओं को मुफ्त डिलीवरी और विशेष सदस्य छूट का लाभ मिलेगा

Zepto ने शुरू की मेंबरशिप प्‍लान की टेस्टिंग, मिलेगी फ्री डिलीवरी

क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए मेंबरशिप प्‍लान लेकर आया है. इसके लिए कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके तहत उपयोगकर्ताओं को मुफ्त डिलीवरी और विशेष सदस्य छूट का लाभ मिलेगा. मेंबरशिप प्‍लान 99 रुपए प्रति माह से शुरू होगा. जिसके तहत सदस्‍य 99 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर अनलिमिटेड मुफ्त डिलीवरी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, वे 299 रुपए से अधिक की खरीदारी पर 20% तक की छूट भी पा सकते हैं.

सामान्य यूजर्स के लिए मुफ्त डिलीवरी के लिए न्‍यूनतम 199 रुपए की खरीदारी जरूरी है. वर्तमान में यह सुविधा दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को महज 19 रुपए प्रति माह की प्रारंभिक कीमत पर दी जा रही है.

कंपनी बना रही विस्‍तार की योजना

नेक्सस वेंचर्स समर्थित ये स्टार्टअप अपनी अन्‍य लाभों का विस्तार करने की योजना बना रहा है. भविष्य में अलग-अलग समय अवधि के हिसाब से इसमें कई मेंबरशिप प्‍लान जोड़े जा सकते हैं. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वे अपने ग्राहकों के लिए समर्पित है. यहीं वजह है कि कंपनी अपने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार दर्जनों छोटे प्रयोग कर ही है. इनमें से केवल कुछ ही प्रयोग बाजार में लाए गए हैं. जल्‍द ही और भी नई चीजें देखने को मिलेंगी.

प्रतिस्पर्धियों को देगा चुनौती

जेप्‍टो अपनी मेंबरशिप योजना को स्विगी की वन सदस्यता और बिगबास्केट की बीबीस्टार योजना जैसे प्रतिस्पर्धियों को चुनौती देने के लिए ला रहा है. क्विक कॉमर्स बाजार पर हावी होने के लिए कंपनी की व्यापक रणनीति के हिस्से के रूप में तैनात किया गया है. इस बीच, स्विगी ने बजट के प्रति जागरूक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए अपने ऐप का लाइट वर्जन भी पेश किया है.

Published - February 20, 2024, 06:45 IST