YouTube Hum-To-Search: अक्सर हम कहीं गाना सुनते हैं, और वो गाना हमें बेहद पसंद आता है. लेकिन कई बार किसी गाने के लिरिक्स समझ नहीं आते या फिर लिरिक्स याद नहीं रहते हैं. ऐसे में यूट्यूब पर वो गाना ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है. अब यूट्यूब ने आपकी यह मुश्किल हल कर दी है. YouTube एक नया फीचर लेकर आया है. इसके तहत पर अब आप सिर्फ गाने को गुनगुनाकर YouTube Music पर सर्च कर सकते हैं. इस फीचर को “Hum-To-Search” का नाम दिया गया है.
कैसे काम करेगा “Hum-To-Search”
“हम-टू-सर्च” फीचर के तहत जब भी माइक्रोफोन में कोई गाना गुनगुनाएगा, तो YouTube Music उस गाने को सर्च रिजल्ट के तौर पर दिखाएगा. इसके तहत यूजर्स को गाना ढूंढने के लिए अलग से बोल लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल गाने की धुन गुनगुनाकर आप गाना खोच सकते हैं. इसके लिए, आपको बस लगभग 3 से 5 सेकंड के लिए गाने का एक छोटा सा हिस्सा गुनगुनाना, गाना या सीटी बजाना होगा, और फिर YouTube अपनी लाइब्रेरी में धुन के आधार पर मैच ढूंढेगा. इसके लिए यूट्यूब AI की मदद ले रहा
कैसे खोजें गाना
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप YouTube Music पर “Hum-To-Search” फीचर का इस्तेमाल कर गाना खोज सकते हैं.
यूट्यूब ऐप पर काम करने वाले ‘हम टू सर्च’ फीचर का उपयोग करने के 7 स्टेप:
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर यूट्यूब ऐप खोलें।
स्टेप 2: ऊपर दाईं ओर दिए गए सर्च आइकन पर टैप करें.
स्टेप 3: सर्च बार के बगल में माइक्रोफ़ोन आइकन टैप करें और फिर हम-टू-सर्च चालू करें.
स्टेप 4: इस सुविधा के लिए YouTube को अपने माइक्रोफ़ोन एक्सेस करने की अनुमति दें.
स्टेप 5: अब, वह गाना गुनगुनाएं, गाएं या सीटी बजाएं जिसे आप ढूंढना चाहते हैं.
स्टेप 6: YouTube गाना खोजने के लिए आपके ऑडियो इनपुट का इस्तेमाल करेगा और सर्च रिजल्ट में आपको वो गाना दिखाएगा जिसे आप गुनगुना रहे थे.
स्टेप 7: जो गाना आपने गुनगुनाया है अगर वो स्क्रीन पर नहीं आता है तो आप फिर से धुन गुनगुना सकते हैं और गीत खोज सकते हैं.
कौन कर सकते हैं इस्तेमाल
यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है. यह सुविधा केवल कुछ सेकंड के संगीत के साथ किसी गाने को सटीक रूप से पहचानने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करती है. उम्मीद है कि नया फीचर ऐपल के शाज़म फीचर से तेज़ और बेहतर होगा. सर्च टैब में, यह अब तस्वीरों और गीतों को खोजने और मिलान करने का विकल्प भी मिलता है.