अब व्हॉट्सऐप पर कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अब यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीनशॉट लेने से रोक रहा है. इस अपडेट के तहत अब एंड्रॉइड यूजर्स व्हाट्सएप पर दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. हालांकि कंपनी ने बदलाव की सूचना नहीं दी है, लेकिन यह सुविधा भारत सहित वैश्विक स्तर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू कर दी गई है.
फुल प्रोफाइल पिक्चर व्यू में नहीं ले सकते स्क्रीनशॉट
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो अब व्हाट्सएप पर यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते. अगर आप कोशिश करते हैं, तो व्हाट्सएप कोई चेतावनी संदेश नहीं दिखाएगा, बल्कि प्रोफाइल पिक्चर की जगर पर एक ब्लैक-आउट तस्वीर कैप्चर करेगा. हालांकि स्क्रीनशॉट सिर्फ फुल प्रोफाइल पिक्चर व्यू के लिए डिसेबल्ड है. आप अभी भी प्रोफ़ाइल व्यू मोड में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
आईओएस यूजर्स अब भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट
आईओएस यूजर्स व्हाट्सएप फुल-स्क्रीन मोड में प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इसका मतलब है कि यह बदलाव अभी तक केवल एंड्रॉइड डिवाइस पर ही लागू किया जा रहा है.
सीमित लोग देख सकते है प्रोफाइल पिक्चर
यह सुविधा मौजूदा गोपनीयता सुविधाओं में जोड़ती है जो व्हाट्सएप पर यह चुनने के लिए उपलब्ध हैं कि आपकी प्रोफ़ाइल तस्वीर कौन देख सकता है. गोपनीयता सेटिंग्स के भीतर प्रोफ़ाइल चित्र अनुभाग के तहत, यूजर्स को अपनी तस्वीर केवल सीमित लोगों के लिए उपलब्ध कराने का विकल्प मिलता है.
अन्य फीचर
पिछले महीने, व्हाट्सएप ने एक फीचर शुरू किया था जो यूजर्स को तारीख के फ़िल्टर से चैट खोजने की अनुमति देता है. यूजर किसी खास तारीख से बातचीत में साझा किए गए चैट, मीडिया और लिंक को देखना चुन सकते हैं. यह सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऐप पर उपलब्ध है. इसके अलावा, यह मैक, डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब पर भी काम करता है.