दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे की बात आते ही सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे का नाम सबसे पहले आता है. 12 बार खिताब अपने नाम करने वाले सिंगापुर को इस बार दोहा ने मात दे दी है. हवाईअड्डा उद्योग का ऑस्कर कहलाने वाले प्रतिष्ठित स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स के 13वें साल ये खिताब दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिला. इसके अलावा टॉप 100 की लिस्ट में 4 भारतीय एयरपोर्ट ने अपनी जगह बनाई है, वहीं टॉप 50 में महज एक भारतीय एयरपोर्ट शामिल है.
दोहा का हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 2024 में दुनिया का सबसे बेहतरीन हवाई अड्डा चुना गया. दोहा शहर का मुख्य हवाई अड्डा कतर की राजधानी के आकार का लगभग एक तिहाई माना जाता है. यह 600,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो करीब 75 फुटबॉल मैदानों के बराबर है. हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पिछले साल दूसरी रैंक हासिल की थी. इसे दुनिया में वास्तुशिल्प कला का बेहतरीन उदाहरण माना जाता है. इसके अलावा यहां का टर्मिनल कैम्पस लग्जरी के हिसाब से भी बेहद शानदार है.
भारतीय एयरपोर्टों की क्या है रैंकिंग?
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची में चार हवाईअड्डों ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है, जबकि केवल 1 शीर्ष 50 रैंक में है. दिल्ली हवाईअड्डे ने सूची में 36वीं रैंक बरकरार रखी है, जबकि मुंबई हवाईअड्डा शीर्ष 100 सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची में अपना स्थान बनाए रखने में कामयाब रहा है, हालांकि इसकी रैंक पिछले साल 84 से घटकर 95वीं हो गई है.100 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों की सूची में बेंगलुरु एयरपोर्ट ने 10 रैंक की छलांग लगाई है. यह पिछले साल 69वें पायदान पर था, जो अब बढ़कर 59 हो गया है. वहीं हैदराबाद हवाई अड्डा भी 65वें स्थान से बढ़कर 61 वें स्थान पर पहुंच गया है.
टॉप 10 में और कौन-से देश हैं शामिल?
टॉप 10 लिस्ट में दोहा के बाद दूसरा स्थान सिंगापुर को मिला, जबकि सियोल इंचियोन हवाई अड्डे ने तीसरा स्थान हासिल किया. टोक्यो के हानेडा और नारिता हवाई अड्डे चौथे और पांचवें स्थान पर रहें. यह सूची दुनिया भर के हवाई यात्रियों के वोटों के आधार पर तैयार की गई है.