व्हाट्सऐप ला रहा है ये नया फीचर, अब बिना नंबर सेव किए कर सकेंगे कॉल

व्हाट्सऐप इन-ऐप डायलर ठीक वैसे ही होगा, जैसे आप अपने फोन डायलर से किसी भी अंजान को कॉल करते हैं

व्हाट्सऐप ला रहा है ये नया फीचर, अब बिना नंबर सेव किए कर सकेंगे कॉल

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए जल्‍द ही एक नया फीचर लाने वाली है, जिसका नाम इन-ऐप डायलर है. इसके तहत अब यूजर्स बिना किसी का नंबर व्‍हाट्सऐप पर सेव किए आसानी से कॉल कर सकेंगे. ये ठीक वैसे ही होगा, जैसे आप अपने फोन डायलर से किसी भी अंजान को कॉल करते हैं. इसके लिए आपको व्‍हाट्सऐप पर आपको व्‍यक्ति का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी.

व्हाट्सएप इस नए फीचर को विकसित कर रहा है. ये यूजर्स को अपने ही ऐप में डायलर के माध्यम से वॉयस कॉल करने की सुविधा देगा. यह नया फीचर अभी तक Google Play बीटा प्रोग्राम पर उपयोगकर्ताओं के लिए जारी नहीं किया गया है. सूत्रों का कहन है कि यह उपयोगकर्ताओं को उन नंबरों पर कॉल करने की छूट देगा जो उनके संपर्क में नहीं हैं या अंजान हैं.

फीचर को किया जा रहा अपडेट

सूत्रों का कहना है कि नया डायलर फीचर WABetaInfo की ओर से एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा संस्करण 2.24.9.28 पर खोजा गया था. हालांकि ये सुविधा फिलहाल बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे अपडेट करने पेश किया जा सकता है. इस सुविधा के लागू होते ही व्हाट्सएप महज एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा बल्कि एक मल्‍टी फंग्‍शनल कॉलिंग सेवा में बदल सकता है.

क्‍या है मकसद?

डायलर को शामिल करने के पीछे कंपनी का क्‍या मकसद है इकका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका उद्देश्‍य उपयोगकर्ताओं के लिए उन नंबरों पर कॉल करना आसान बनाना है जो अंजान हैं. इसके जरिए मीटिंग की व्यवस्था करना, डिलीवरी समय की पुष्टि करना या अपॉइंटमेंट सेट करना आदि कामों में आसानी होगी. बता दें पिछले साल, व्हाट्सऐप ने एक फीचर लॉन्च किया था जिससे उपयोगकर्ताओं को कॉन्‍टैक्‍स सेव किए बिना चैट करना आसान हो गया था.

Published - April 25, 2024, 01:16 IST