जलाशयों में पानी के स्तर में गिरावट बरकरार

16 नवंबर तक देश के प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर 178.784 बीसीएम या 69.35 फीसद दर्ज किया गया था

जलाशयों में पानी के स्तर में गिरावट बरकरार

देश के प्रमुख जलाशयों में पानी के स्तर में लगातार गिरावट बनी हुई है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 16 नवंबर को खत्म हफ्ते के दौरान देश के 150 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर उनकी क्षमता के मुकाबले 70 फीसद से कम बना हुआ है. गौरतलब है कि अक्टूबर के दौरान देश के करीब 60 फीसद जिलों में सामान्य के मुकाबले कम बरसात दर्ज की गई थी, जिसकी वजह से जलाशयों में पानी के स्तर में कमी देखने को मिल रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक 16 नवंबर तक देश के प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर औसत क्षमता 257.812 बीसीएम के मुकाबले 178.784 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) या 69.35 फीसद दर्ज किया गया था. 9 नवंबर को खत्म हफ्ते में पानी का स्तर 69 फीसद दर्ज किया गया था. आंकड़ों के मुताबिक 13 राज्यों में पानी का भंडार एक हफ्ते पहले के 14 राज्यों की तुलना में सामान्य से कम दर्ज किया गया. उत्तरी राज्यों में पानी का स्तर सामान्य से 1 फीसद ज्यादा था, जबकि पिछले हफ्ते यह सामान्य से 3 फीसद कम था.

गुरुवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की वजह से ओडिशा, बंगाल, बिहार, उत्तर-पूर्व, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से मिट्टी की नमी और जलस्तर में सुधार होने की उम्मीद है जिससे रबी फसल की बुआई को फायदा मिल सकता है.

Published - November 17, 2023, 03:43 IST