Paytm में Warren Buffett को हुआ 830 करोड़ का घाटा, पूरी हिस्‍सेदारी बेची

बफेट ने 2018 में पेटीएम में 2.6% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसमें लगभग ₹2,200 करोड़ ($300 मिलियन) का निवेश किया गया था

Paytm में Warren Buffett को हुआ 830 करोड़ का घाटा, पूरी हिस्‍सेदारी बेची

वॉरेन बफे के स्वामित्व वाली निवेश कंपनी बर्कशायर हैथवे ने फिनटेक प्रमुख पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सारी हिस्‍सेदारी बेच दी है. हैथवे ने 800 करोड़ से अधिक के नुकसान के साथ एक बड़ी ब्लॉक डील में इससे एग्जिट किया. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, बर्कशायर हैथवे ने 877.29 के शेयर मूल्य पर लगभग 1,370 करोड़ रुपए के करीब 1.56 करोड़ शेयर या 2.5% इक्विटी बेची. बफेट ने 2018 में पेटीएम में 2.6% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसमें लगभग ₹2,200 करोड़ ($300 मिलियन) का निवेश किया गया था. यह बफेट की ओर से भारत में किया गया इकलौता निवेश था.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से उपभोक्ता ऋण मानदंडों को कड़ा करने के बाद, बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थानों ने हायर कैपिटल बफर को अलग रखने के लिए कहा है. तभी से पेटीएम फोकस में है. पेटीएम को MSCI वैश्विक मानक सूचकांक में शामिल किए जाने वालों में से एक के रूप में भी नामित किया गया है.

बता दें वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर की कीमत शुक्रवार के कारोबार के खत्‍म होने पर एनएसई पर 3.08% की गिरावट के साथ 895 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं पेटीएम स्टॉक की कीमत 920 पर खुला और इंट्रा-डे की न्यूनतम कीमत 877.15 रही. इस साल अब तक पेटीएम के शेयर की कीमत में 68% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन स्टॉक पर एक महीने का रिटर्न 2.3% नेगेटिव दर्ज किया गया है.

Published - November 24, 2023, 07:08 IST