वॉलमार्ट के सैंकड़ों कर्मचारी बेरोजगार, कंपनी ने की छंटनी

एसोसिएटेड प्रेस को मिले वॉलमार्ट स्टाफ मेमो में छंटनी की कोई वजह नहीं बताई गई है

वॉलमार्ट के सैंकड़ों कर्मचारी बेरोजगार, कंपनी ने की छंटनी

अमेरिकी मल्टीनेशनल रिटेल कॉर्पोरेशन वॉलमार्ट ने सैंकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. कंपनी ने घर से काम कर रहे कर्मचारियों को वापस ऑफिस आने के लिए भी कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉलमार्ट के डलास, एटलांटा और टोरंटो स्थित छोटे ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों को कंपनी के होबोकेन, न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित हेडक्वार्टर में ट्रांसफर करने को भी कहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने स्टाफ को घर से काम करने की अनुमति दे सकती है लेकिन उन्हें ज्यादातर ऑफिस से ही करना होगा.

वर्कफोर्स कम करना चाहती है वॉलमार्ट

यह कदम तब उठाया गया है जब वॉलमार्ट पिछले साल से अपने वर्कफोर्स को कम करने की तैयारी कर रहा था. इसने पिछले साल कहा था कि उसे उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक उसके 65 प्रतिशत स्टोर ऑटोमेशन सर्विस देंगे.

नहीं बताई छंटनी की वजह

हालांकि एसोसिएटेड प्रेस को मिले वॉलमार्ट स्टाफ मेमो में छंटनी की कोई वजह नहीं बताई गई है. मेमो में कहा गया है बिजनेस में कुछ बदलाव करने की वजह से कई कर्मचारियों की नौकरी छूट जाएगी. कंपनी ने मेमो में कहा है कि ट्रांसफर का मकसद ज्यादातर कर्मचारियों का एक साथ काम करना है. एक साथ काम करने से कर्मचारियों में सहयोग बढ़ेगा और वो नए आइडिया पर काम कर पाएंगे. मेमो में छँटनी की कोई वजह नहीं बताया गई है.

पहले भी कर चुकी ट्रांसफर

वॉलमार्ट ने फरवरी 2023 में अपने तीन अमेरिकी टेक्नोलॉजी हब्स को भी बंद कर दिया था. तब भी कंपनी ने नौकरी बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को ट्रांसफर होने के लिए कहा था. इस वजह से कई कर्मचारियों ने दोबारा ऑफिस से काम करना शुरू किया था. 31 जनवरी, 2024 तक, वॉलमार्ट ने लगभग 21 लाख एसोसिएट्स को रोजगार दिया था.

Published - May 15, 2024, 12:09 IST