वोडाफोन आइडिया के संकट से उबरने की उम्मीदें बढ़ी

सोमवार को इंट्राडे में वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 13 फीसद उछल गया था

वोडाफोन आइडिया के संकट से उबरने की उम्मीदें बढ़ी

नकदी संकट से जूझ रही टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन आइडिया की फंडिंग की दिक्‍कतें दूर हो सकती है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अक्षय मूंदड़ा का कहना है कि पिछली तिमाही से इक्विटी निवेशकों के साथ बातचीत आगे बढ़ी है. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि इस तिमाही में इक्विटी निवेशक से संबंधित चर्चाएं पूरी हो जाएंगी. इसके अलावा बैंकों से भी बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक प्रमोटर जिसने 2,000 करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी, उसने अभी तक पैसा नहीं लगाया है.

बीती कई तिमाहियों में पहली बार कंपनी के साथ नए पोस्ट पेड यूजर्स जुड़े हैं. फंडिंग की राह आसान होने का असर कंपनी के स्‍टॉक में भी देखने को मिला है. वोडा-आइडिया का स्‍टॉक सोमवार को बीएसई पर 7.1 फीसद बढ़कर 7.65 रुपए पर बंद हुआ था. कारोबार बंद होने से पहले इंट्राडे में शेयर में एक समय करीब 13 फीसद का उछाल दर्ज किया गया था. कंपनी ने कहा कि पिछली अर्निंग कॉल के बाद से फंडिंग जुटाने की प्रक्रिया प्रगति पर है. कंपनी अतिरिक्त फंडिंग के लिए बैंकों के साथ भी बातचीत कर रही है.

मूंदड़ा ने कहा कि प्रमोटर की प्रतिबद्धता है कि वे जरूरत पड़ने पर हमारा समर्थन करेंगे और हमें उम्मीद है कि बाहरी फंडिंग के साथ-साथ प्रमोटर का सहयोग भी मिलेगा. कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि कंपनी जिस इक्विटी और बैंक फंडिंग को जुटाने का लक्ष्‍य रख रही है, इसका उपयोग निवेश और संचालन में सुधार के लिए किया जाएगा. साथ ही इससे कंपनी को आत्‍मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी. बता दें पिछले शुक्रवार को, वोडाफोन आइडिया ने दूसरी तिमाही में 8,737.9 करोड़ रुपए का व्यापक शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जबकि पिछले तीन महीनों में यह 7,840 करोड़ रुपए था.

Published - October 31, 2023, 03:36 IST