अब कम फ्लाइट उड़ाएगी विस्तारा, यह है वजह

क्रू की कमी का हवाला देते हुए पिछले कुछ दिनों में विस्तारा अपनी कई फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है

अब कम फ्लाइट उड़ाएगी विस्तारा, यह है वजह

पायलटों के साथ चुनौतियों के बीच परिचालन को स्थिर करने के अपने प्रयासों के तहत, विस्तारा ने 7 अप्रैल को क्षमता में 10 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि विस्तारा हर दिन लगभग 25-30 उड़ाने कम उड़ाएगी. अपनी शुरुआती प्लानिंग में एयरलाइन ने 31 मार्च से शुरू होने वाले गर्मियों के शेड्यूल में हर दिन 300 से ज्यादा उड़ानें संचालित करने का लक्ष्य रखा था. हालांकि एयरलाइन का लक्ष्य अप्रैल में परिचालन में स्थिरता लाने का है.

फरवरी के स्तर पर वापस

एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, कटौती से परिचालन फरवरी 2024 के स्तर पर वापस आ जाएगा, जिससे रोस्टर में लचीलापन मिलेगा. यह बदलाव मुख्य रूप से घरेलू नेटवर्क को प्रभावित करते हैं. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “यह हमें फरवरी 2024 के अंत में उड़ान संचालन के उसी स्तर पर वापस ले जाएगा, और रोस्टर में बहुत जरूरी लचीलापन और देगा. एयरलाइन के अनुसार, इनमें से घरेलू नेटवर्क में अधिकांश फ्लाइट कैंसिल होती हैं. यह यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए पहले से ही व्यवस्थित किए जाते हैं.

इस हफ्ते मिल सकती है राहत

क्रू की कमी का हवाला देते हुए पिछले कुछ दिनों में विस्तारा अपनी कई फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है. हालांकि विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ विनोद कन्नन ने कहा कि 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस महीने की उड़ानें हफ्ते के अंत तक ठीक होने की उम्मीद है.

विस्तारा में कितने पायलट

विनोद कन्नन ने बताया कि कुछ पायलटों के मन में कंपनी की हालत देखते हुए जॉइनिंग से पहले कुछ चिंताएं और कई सवाल हैं, जिन पर बातचीत की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए उनसे बातचीत हो रही है और 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. यानी इन पायलट्स ने एयरलाइन के साथ जुड़ने का फैसला कर लिया है. विस्तारा में लगभग 1,000 पायलट हैं.

Published - April 8, 2024, 03:27 IST