'वाइब्रेंट गुजरात ग्‍लोबल समिट': अदानी, अंबानी और टाटा ने की ये बड़ी घोषणाएं?

मुकेश अंबानी ने कहा- रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी.

'वाइब्रेंट गुजरात ग्‍लोबल समिट': अदानी, अंबानी और टाटा ने की ये बड़ी घोषणाएं?

भारत के सबसे लोकप्रिय निवेशक सम्मेलन ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्‍लोबल समिट’ के 10वें संस्करण की शुरुआत हो गई है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद कई दुनिया भर की कारोबारी हस्तियां, उद्योगपति और राजनयिक मौजूद रहे. इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, अदानी समूह के गौतम अडानी और आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल ने बड़े निवेश की घोषणा की है.

दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदानी समूह

वाइ​ब्रेंट गुजरात समिट के दौरा अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने अगले 5 साल में भारी भरकम निवेश की घोषणा की है. अदानी ने इस मौके पर कहा कि 2025 तक कंपनी ने 55 हजार करोड़ रुपए के निवेश का टारगेट तय किया था. जिसमें करीब 50 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है. अगले 5 साल में अडानी समूह 2 लाख करोड़ का निवेश करने जा रहा है. इसके अलावा समूह कच्छ के खावडा में 30 गीगावॉट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाने जा रहे हैं. हम ग्रीन सप्लाई चैन के अंतर्गत सौर पैनल, विंड टरबाइन, कॉपर और सीमेंट प्रोजेक्ट्स को भी आगे बढ़ाने वाले हैं.

कार्बन फाइबर संयंत्र स्थापित करेंगे अंबानी

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने कहा- रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी. रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है. जिसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में किया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित कर रही है.

सेमीकंडक्टर फैक्टरी लगाएगी टाटा

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री की योजना की घोषणा की. इसके अलावा, समूह अगले दो महीनों में साणंद में लिथियम-आयन बैटरी के लिए 20 गीगावॉट गीगाफैक्ट्री शुरू करने के लिए तैयार है. धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरी होने वाली है, जिसका ऑपरेशन 2024 में शुरू होने की उम्मीद है.

गुजरात में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने कहा- कंपनी 2029 तक गुजरात के हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात विनिर्माण कारखाने का निर्माण करेगी. हजीरा 24 मिलियन टन स्टील उत्पादन करने वाली साइट होगी. आर्सेलर मित्तल ने हजीरा संयंत्र के दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

सुजुकी करेगी 35000 करोड़ का निवेश

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने बुधवार को कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में अपनी दूसरी विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जो प्रति वर्ष 10 लाख इकाई का उत्पादन करेगा. इससे गुजरात में वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख इकाई होगी. सुजुकी मोटर गुजरात में 10 लाख इकाई और दूसरे नए संयंत्र में 10 लाख इकाई का निर्माण किया जाएगा.

डीपी वर्ल्ड गुजरात में कंटेनर टर्मिनल बनाएगा

वैश्विक लॉजिस्टिक्स प्रबंधन एवं सेवा कंपनी डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने बुधवार को कहा कि गुजरात में एक कंटेनर टर्मिनल का निर्माण करेगी.डीपी वर्ल्ड ने 2003 में मुंद्रा इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल के उद्घाटन के साथ गुजरात में अपना परिचालन शुरू किया था. कंपनी ने भारत के अन्य राज्यों में भी 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है.

Published - January 10, 2024, 05:37 IST