साल के आखिरी में गाडि़यों पर मिलने वाली छूट और नए साल से इनकी कीमतों में होने वाले इजाफे के अनुमान के चलते दिसंबर में जमकर वाहनों की बिक्री हुई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार बीते महीने गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन में 21 फीसद का इजाफा हुआ है. फाडा की ओर से सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वाहन पोर्टल से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है मासिक पंजीकरण में यह वृद्धि पिछले दो वर्षों की तुलना में सबसे तेज है.
डेटा के अनुसार पिछले महीने 1,990,915 वाहन बेचे गए, जो एक साल पहले 1,643,514 यूनिट के मुकाबले 21.14% ज्यादा है. इस कारण वाहनों के रजिस्ट्रेशन में इजफा हुआ है. दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा महज 5.4% था, वहीं दिसंबर 2021 में यह 16.6% फीसद था. FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि दिसंबर में विभिन्न श्रेणियों में वाहन पंजीकरण में वृद्धि हुई है. सूत्रों के अनुसार वाहनों की मजबूत आपूर्ति, बेहतर प्रचार प्रस्तावों और गाड़ी खरीदने के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती दिचस्पी के चलते गाडि़यों की बिक्री बढ़ी है.
शादी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
फाडा के अनुसार शादी सीजन में मजबूत मांग के कारण दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में तेजी आई. इस दौरान किसानों को उनकी फसलों के लिए भुगतान मिले जिससे उनकी खरीदारी की क्षमता बढ़ी ऐसे में उन्होंने भी वाहन खरीदें. इसके अलावा विभिन्न मॉडलों और वेरिएंट की एक विस्तृत रेंज की उपलब्धता, अनुकूल मौसम और सकारात्मक बाजार धारणा के चलते वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला. दिसंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 27.57% बढ़कर 1,449,693 यूनिट हो गई. फाडा के अध्यक्ष का कहना है कि युवाओं के बीच वाहनों को लेकर क्रेज बढ़ने और आकर्षक वित्तीय विकल्पों की वजह से बीते महीने के अलावा जनवरी 2024 में कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद से खरीदारी में तेजी आई.
दूसरी कैटेगरी की गाडि़यां भी खूब बिकी
पैंसेंजर व्हीकल का भी दिसंबर में पंजीकरण 2.65% बढ़कर 293,005 इकाई हो गया. खासतौर पर एसयूवी की मजबूत मांग देखी गई, प्रमुख मॉडलों के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि भी देखने को मिली. इस उछाल को साल के अंत में आक्रामक प्रचार और नए मॉडलों की रेंज लॉन्च से बढ़ावा मिला. इसके अलावा बढ़ी हुई औद्योगिक गतिविधि और बुनियादी ढांचे के विकास ने मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग को सपोर्ट किया.