खिलौना निर्यात के मामले में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को पछाड़ा

पिछले कुछ समय से देश से खिलौनों के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

खिलौना निर्यात के मामले में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को पछाड़ा

खिलौना निर्यात के मामले में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश ने 8.54 करोड़ डॉलर के खिलौने निर्यात किए. इस दौरान महाराष्ट्र से 6.16 करोड़ डॉलर के खिलौने निर्यात किए गए. 5 साल पहले खिलौना निर्यात में उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र से पीछे हुआ करता था. वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान उत्तर प्रदेश से 4.66 करोड़ डॉलर और महाराष्ट्र से 5.61 करोड़ डॉलर के खिलौनों का निर्यात हुआ था. लेकिन वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान देश से खिलौनों के निर्यात के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर पहुंच गया है.

पिछले कुछ समय से देश से खिलौनों के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान निर्यात में हल्की नरमी जरूर आई है. सरकार की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान देश से कुल 32.57 करोड़ डॉलर के खिलौनों का एक्सपोर्ट हुआ है, जबकि वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान यह आंकड़ा 32.66 करोड़ डॉलर था.

देश से खिलौनों के निर्यात के मामले में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा तीसरे स्थान पर कर्नाटक है, इसके बाद तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात का स्थान आता है. वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान कर्नाटक से 5.63 करोड़ डॉलर, तमिलनाडु से 2.35 करोड़ डॉलर और हरियाणा से 2.23 करोड़ डॉलर के खिलौनों का एक्सपोर्ट हुआ है.

Published - December 6, 2023, 08:37 IST