5G और ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए अदानी समूह से बातचीत कर रही क्‍वालकॉम

अमेरिकी चिप कंपनी के सीईओ क्रिस्टियानो अमॉन ने कहा कि वे भारत में हो रहे डिजिटल बदलाव से काफी उत्‍साहित हैं

5G और ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए अदानी समूह से बातचीत कर रही क्‍वालकॉम

भारत में हो रहे डिजिटल परिवर्तन और विकास की संभावनाओं को देखते हुए अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी क्‍वालकॉम ने अदानी समूह से बातचीत कर रही है. क्‍वालकॉम 5G और ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए Jio और Airtel जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी कर टेलीकॉम सेक्‍टर में काम कर रही है. अमेरिकी चिप कंपनी के अध्‍यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो अमॉन ने गुरुवार को चेन्नई में कहा कि वे भारत में हो रहे डिजिटल बदलाव से काफी उत्‍साहित हैं.

अमोन ने बताया कि वे ऑटोमोटिव क्षेत्र में टाटा और महिंद्रा के साथ भी काम कर रहे हैं. अदानी समूह के साथ हालिया चर्चाओं पर उन्‍होंने कहा कि अभी वे कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस साझेदारी और चर्चाओं को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं. अमॉन ने बताया कि क्वालकॉम ने भारत में 1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है. अमेरिका में सैन डिएगो के मुख्यालय के बाद भारत सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास स्थल है.

भारत में दिखे विकास के अवसर

क्वालकॉम भारत में अदानी समूह के साथ 5जी, ब्रॉडबैंड, सेमीकंडक्टर वार्ता की संभावना तलाश रहा है. कंपनी एआई के इस्‍तेमाल पर भी जोर दे रही है. कंपनी जियो, एयरटेल, टाटा और महिंद्रा के साथ साझेदारी के अलावा 5जी, ब्रॉडबैंड और सेमीकंडक्टर पर फोकस कर रही है.

क्‍वालकॉम के सीईओ ने किया भारत का दौरा

क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमॉन ने भारत का दौरा किया. उन्‍होंने एआई, सेमीकंडक्टर, परिवहन पर चर्चा करने के लिए अदानी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अदानी समूह के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में उतरने की संभावना प्रबल हो गई है. अदानी ग्रुप के सीईओ ने लिखा था कि क्वालकॉम के सीईओ से मुलाकात शानदार रही. वह भारत को लेकर शानदार सोच रखते हैं. अमेरिका की चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम दुनिया के अलग-अलग बाजारों को लेकर स्पष्ट नीति रखती है.

Published - March 15, 2024, 11:43 IST