यूएस कोर्ट से लगा बायजूज को झटका, 533 मिलियन डॉलर के उपयोग पर लगाई रोक

कोर्ट ने बायजू का संचालन करने वाली कंपनी एडटेक फर्म थिंक एंड लर्न प्राइवेट को ऋणदाताओं के 533 मिलियन डॉलर के फंड का उपयोग करने से रोक दिया है

यूएस कोर्ट से लगा बायजूज को झटका, 533 मिलियन डॉलर के उपयोग पर लगाई रोक

एडटेक कंपनी बायजूज की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं, अब उसे यूएस कोर्ट से झटका लगा है. एक अमेरिकी न्यायाधीश ने बायजू का संचालन करने वाली कंपनी एडटेक फर्म थिंक एंड लर्न प्राइवेट को ऋणदाताओं के 533 मिलियन डॉलर के फंड का उपयोग करने से रोक दिया है. कोर्ट ने ये फैसला ऋणदाताओं के फंड की सुरक्षा के लिए लिया है.

अमेरिकी दिवालियापन न्यायाधीश जॉन डोर्सी के इस फैसले से ऋणदाताओं को राहत मिली है. उन्‍होंने पहले अनुरोध किया था कि एडटेक कंपनी की ओर से किए जाने वाले खर्च को रोकने के लिए धन को संघीय अदालत की निगरानी में रखा जाना चाहिए. डोर्सी के निर्देश में कंपनी के निदेशक और संस्थापक बायजू रवींद्रन के भाई रिजु रवींद्रन को निशाना बनाया गया है. कोर्ट का मानना है कि पैसों का उपयोग खासतौर पर पुनर्भुगतान के लिए किया जाना चाहिए.डोर्सी ने फंड के स्थान के बारे में रवींद्रन को जानकारी न होने को संदेहात्‍मक बताया. रवींद्रन के वकील, शेरोन कोर्पस ने तर्क दिया कि कंपनी के सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों में ऋणदाताओं ने खुद योगदान दिया है.

बता दें 533 मिलियन डॉलर का विवाद ऋणदाताओं की ओर से की गई कार्रवाई से खड़ा हुआ है. उन्‍होंने 1.2 बिलियन डॉलर का ऋण जारी करने के लिए थिंक एंड लर्न की ओर से स्थापित होल्डिंग कंपनी बायजूज़ अल्फा का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. वर्तमान में बायजूज दिवालियापन की कार्यवाही से गुजर रही है. इस बीच, रवींद्रन संपत्ति की जब्ती के संबंध में डेलावेयर के चांसरी कोर्ट के पूर्व फैसले के खिलाफ अपील कर रहे हैं.

Published - March 15, 2024, 01:22 IST