ChatGPT के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट के Copilot पर भी पाबंदी

एक्सियोस की रिपोर्ट में डेटा लीक के संभावित जोखिम के बारे में चिंताएं व्यक्त की गई हैं. ये चिंताएं साइबर सुरक्षा कार्यालय ने उठाई थी.

ChatGPT के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट के Copilot पर भी पाबंदी

ओपनएआई के चैटजीपीटी (ChatGPT) के बाद, अमेरिकी कांग्रेस ने अपने कर्मचारियों को Microsoft के AI टूल कोपायलट (Copilot)  के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है. एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार,  अमेरिकी कांग्रेस ने यह फैसला सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया है. यानी अब अमेरिकी कांग्रेस के स्टाफ सदस्य अपने सरकार द्वारा जारी उपकरणों पर कोपायलट का उपयोग नहीं कर पाएंगे. हाउस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कैथरीन स्ज़पिंडोर के एक ज्ञापन जारी कर इसकी जानकारी दी.

हाउस चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव चीफ कैथरीन एल. स्ज़पिंडोर ने ज्ञापन में लिखा है कि अमेरिकी कांग्रेस अब अपनी बेहतर प्राइवेसी फीचर्स के लिए ओपनएआई के एआई चैटबॉट के पेड वर्ज़न चैटजीपीटी प्लस (ChatGPT Plus) का ही उपयोग कर सकते हैं.

AI टूल Copilot प्रतिबंधित

एआई की लोकप्रियता पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है. लेकिन सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अमेरिकी कांग्रेस ने माइक्रोसॉफ्ट के एआई टूल कोपायलट को प्रतिबंधित कर दिया है. इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस ने ओपनएआई के चैटजीपीटी को बैन किया था.  इस तरह से, अमेरिका के दो सबसे बड़े और लोकप्रिय एआई टूल्स प्रतिबंधित हो गए हैं. एक्सियोस की रिपोर्ट में डेटा लीक के संभावित जोखिम के बारे में चिंताएं व्यक्त की गई हैं. ये चिंताएं साइबर सुरक्षा कार्यालय ने उठाई थी. हालांकि, अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य अपने निजी डिवाइस में कोपायलट का यूज कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने दिया बयान

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस प्रतिबंध पर कहा कि हम मानते हैं कि सरकारी यूजर्स को अपने कई सीक्रेट डेटा के लिए हाई सिक्योरिटी की जरूरत है.  इसलिए हम इस साल के अंत तक माइक्रोसॉफ्ट एआई टूल्स को नए रूप में पेश करेंगे जिससे सरकार की सुरक्षा और निजता जैसी जरूरतों को पूरा किया जाएगा.

बड़ी कंपनियों ने भी किया बैन 

सरकार ही नहीं, सैमसंग, ऐप्पल जैसी कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को चैटजीपीटी जैसे जेनरेटिव एआई टूल के  उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन कंपनियों ने भी अपनी डेटा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. दरअसल, इन कंपनियों में पहले ही OpenAI से गोपनीयता संबंधी गलतियां हो चुकी हैं.

दिनभर की बड़ी बिजनेस खबरें देखने के लिए अभी डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप

Published - April 1, 2024, 05:19 IST