UPI लेनदेन में रिकॉर्ड इजाफा, पहली बार 100 अरब पार हुआ ट्रांजेक्‍शन

डेटा के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में यूपीआई के जरिए भारत में लेनदेन 131 अरब रहा, जो 2022-23 में 84 अरब था

UPI लेनदेन में रिकॉर्ड इजाफा, पहली बार 100 अरब पार हुआ ट्रांजेक्‍शन

इनदिनों देश में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की ओर से किए गए लेनदेन में इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में संख्‍या के हिसाब से इसमें 57 प्रतिशत और वैल्‍यू के हिसाब से 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. मार्च 2024 में भी बीते साल की तुलना में लेनदेन की मात्रा 55 प्रतिशत बढ़कर 13.44 अरब और वैल्‍यू 40 प्रतिशत बढ़कर 19.78 लाख करोड़ रुपए हो गई है. ऐसा पहली बार है जब यूपीआई लेनदेन 100 अरब को पार कर गया.

डेटा के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में यूपीआई के जरिए भारत में लेनदेन 131 अरब रहा, जो 2022-23 में 84 अरब था. वित्त वर्ष 2024 के दौरान मूल्य के हिसाब से भी लेनदेन 199.89 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जबकि पिछले साल ये महज 139.1 लाख करोड़ रुपए था. फरवरी 2024 में भी लेनदेन क्रमशः 12.10 अरब और
18.28 लाख करोड़ रुपए था.

यूपीआई लेनदेन पर वर्ल्डलाइन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवपं रणनीति प्रमुख, इनोवेशन एंड एनालिटिक्स, सुनील रोंगला ने कहा कि मार्च 2024 में लेनदेन का औसत आकार (ATS) संख्या 1,471 रुपए देखी गई, जबकि मार्च 2023 में यह 1,623 रुपए थी. उन्‍होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 24 में यूपीआई बहुत अच्छी गति से बढ़ी है, लेनदेन में मात्रा के मामले में सालाना आधार पर 56 प्रतिशत और मूल्य के मामले में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. छोटी चीजों के भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग बढ़ा है.

IMPS लेनदेन में इजाफा

मार्च 2024 में तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन की संख्‍या में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जिससे लेनदेन बढ़कर 581 मिलियन हो गया है. वहीं इसकी वैल्‍यू 16 प्रतिशत बढ़कर 6.35 ट्रिलियन रुपए हो गई है. पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान, यह 2022-23 में 5,510 मिलियन लेनदेन के मुकाबले 9 प्रतिशत बढ़कर 5,999 मिलियन हो गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, IMPS लेनदेन का मूल्य 64.93 ट्रिलियन रुपए था, जो एक साल पहले 55.42 ट्रिलियन रुपए से 17 फीसद ज्‍यादा था. फरवरी 2024 में, वॉल्यूम 535 मिलियन और मूल्य 5.68 ट्रिलियन रुपए था.

फास्‍टैग से भी बढ़े ट्रांजेक्‍शन

FASTag लेनदेन की संख्‍या में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ जिससे यह बढ़कर 339 मिलियन हो गई. वहीं वैल्‍यू 17 प्रतिशत बढ़कर 5,939 करोड़ रुपए हो गई. जबकि फरवरी 2024 में संख्‍या में 323 मिलियन और मूल्य में 5,582 करोड़ रुपए और जनवरी 2024 में क्रमशः 331 मिलियन और 5560 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला था.

Published - April 2, 2024, 09:40 IST