UPI in Other Countries: भारत ने यूपीआई की बढती लोकप्रियता को देखते हुए श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति में सोमवार को दोनों देशों में यूपीआई की सेवाओं की शुरुआत की गई. इसके साथ ही श्रीलंका और मॉरीशस दोनों देशों में रूपे कार्ड की सुविधा भी शुरू की गई है. अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले फ्रांस में यूपीआई की सेवाएं शुरू की गई थीं.
यूपीआई ने भारत में ऑनलाइन लेन-देन समेत बैंकिंग सेवाओं को डिजिटल बनाने में जबरदस्त भूमिका निभा रहा है. जिस रफ्तार से विदेशों में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है, भारत जल्दी ही डिजिटल पेमेंट का लीडर बन सकता है.कई रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि डिजिटल बैंकिंग के मामले में भारत की बुनियादी संरचना कई विकसित देशों से भी बेहतर है. करीब एक दर्जन देशों में इंटरनेशनल नंबरों से यूपीआई को एक्सेस और यूज किया जा सकता है. मलेशिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में यह सेवा उपलब्ध है.
एफिल टावर पर यूपीआई से पेमेंट
भारत सरकार यूपीआई को दुनिया भर में फैलाना चाहती है. इन दो देशों में इसकी सुविधा शु करने से पहले इसी महीने प्रमुख यूरोपीय देश फ्रांस में यूपीआई की सेवाएं शुरू की गई हैं. यानी अब फ्रांस के पेरिस में एफिल टावर पर यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए एफिल टावर की वेबसाइट पर क्यूआर कोड दिया गया है, जिससे आसानी से स्कैन कर यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है. भारतीय यूपीआई को सिंगापुर के इंस्टैंट पेमेंट इंटरफेस पेनाऊ के साथ लिंक किया जा चुका है. इस लिंकेज ने भारत से सिंगापुर और सिंगापुर से भारत के बाच रियल टाइम में पैसों का लेन-देन संभव बना दिया है. यूपीआई की सेवाएं भारत से बाहर कई अन्य देशों में भी उपलब्ध हैं, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, भूटान आदि शामिल हैं.
सेकंड में भेज सकते हैं पैसे
भारत के भुगतान नियामक एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने बनाया है.यूपीआई एक इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में रियल टाइम ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है. इसका भुगतान रियल टाइम में सेटलहोता है. यानी सेकंड में आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं. यूपीआई डिजिटल पेमेंट का एक शानदार जरिया है जिससे लोग गांव -गांव में यूज कर रहे हैं. अब लोग चौपाटी से लेकर मॉल तक की शॉपिंग में यूपीआई से पेमेंट कर रहे हैं.