भारत में घटी बेरोजगारी, चार साल के सबसे निचले स्तर पर आई दर

महिला बेरोजगारी का स्तर पिछली तिमाही से स्थिर रहा लिहाजा बेरोजगारी में गिरावट पुरुष बेरोजगारी दर से प्रेरित थी

भारत में घटी बेरोजगारी, चार साल के सबसे निचले स्तर पर आई दर

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

Unemeployment Rate in India: देश में बेरोजगारी दर कम हो रही है. शहरी बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2023 में चार वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में बेरोजगारी दर घटकर 6.5 फीसद रह गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे ज्यादा उम्र वालों की श्रेणी में बेरोजगारी दर में मामूली सुधार के साथ 6.5 फीसद रही. इससे पिछले साल की समान अवधि (अक्टूबर-दिसंबर 2022) में शहरी बेरोजगारी दर 7.2% थी. वहीं जुलाई-सितंबर 2023 में यह 6.6 फीसद थी.

 महिलाओं के लिए बेरोजगारी दर

पिछली तिमाही की तुलना में महिलाओं के लिए बेरोजगारी दर में कोई बदलाव नहीं आया है. वहीं पिछली साल से तुलना की जाए तो 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में महिलाओं के लिए बेरोजगारी दर 1 फीसद कम हो गई है. अक्टूबर-दिसंबर 2023 में शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे ज्यादा उम्र वाली महिलाओं की बेरोजगारी दर 8.6 फीसद रही जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में यह 9.6 फीसद है.

गिरावट पुरुष बेरोजगारी दर से प्रेरित

महिला बेरोजगारी का स्तर पिछली तिमाही से स्थिर रहा लिहाजा बेरोजगारी में गिरावट पुरुष बेरोजगारी दर से प्रेरित थी. 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के पुरुषों के लिए बेरोजगारी घटकर 5.8 फीसद हो गई. जुलाई-सितंबर अवधि में यह 6 फीसद और 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 6.5 फीसद रही थी.

कोविड में बढ़ी थी बेरोजगारी

महामारी के दौरान देश में सख्त कोविड लॉकडाउन की वजह से अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में बेरोजगारी दर 20.9 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के पुरुषों के लिए, दिसंबर तिमाही में बेरोजगारी दर घटकर 5.8 फीसदी हो गई. जुलाई-सितंबर अवधि में यह 6 फीससद और अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में 6.5 फीसद थी. कई फैक्ट्रियां बंद होने की वजह से लोगों को अपने काम से हाथ धोना पड़ा था. वहीं कई बिजनेस की वित्तीय स्थिती कोविड में बंद रहने से बिगड़ गई थी.

Published - February 13, 2024, 03:00 IST