कैब से सफर करते समय बहुत से लोग जल्दबाजी में अक्सर अपनी पर्सनल चीजें गाड़ी में भूल जाते हैं. राइड सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने ऐसे ही अनोखे चीजों की लिस्ट जारी की है. कंपनी ने अपने सालाना लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स को जारी करते हुए बताया कि अमूमन लोग रोजमर्रा की चीजें जैसे- कपड़े, सामान, हेडफोन, बटुआ और गहने सबसे ज्यादा भूलते हैं. वहीं राइड के दौरान जिंदा कछुए से लेकर मीट पाई की ट्रे और सर्जिकल इम्प्लांट्स का टब जैसी हैरान करने वाली चीजें भी मिली हैं.
उबर ने बताया कि यात्रियों की ओर से गाड़ियों में भूल जाने वाले सामान में आम से लेकर खास कई चीजें शामिल हैं. रोजमर्रा के सामान के अलावा कई लोग फोल्ड होने वाला पंखा, सिरेमिक बिल्ली, पुलिस वाली हथकड़ी, सीप की ट्रे और मालिक और उसके कुत्ते की तस्वीर वाला एक पर्सनलाइज्ड कंबल आदि दिलचस्प चीजें छोड़ गए हैं. कंपनी ने ऐसी अनोखी चीजों की एक अलग कैटेलॉग जारी की है. सामान के अलावा बहुत से यात्री राइड के दौरान खानेपीने की चीजें भी भूल गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि स्मोक्ड पोर्क बेली से लेकर कुकीज़ और पिज्जा से लेकर गार्लिक बटर तक लोग गाड़ी में छोड़ गए हैं.
इस शहर के लोग सबसे ज्यादा भूले चीजें
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा चीजें भूलने वाले शहर के रूप में मियामी सामने आया है. इंडेक्स में यह भी पता चला कि लाल रंग की चीजें सबसे ज्यादा खोई हैं. यात्रियों ने रात 9 बजे और 10 बजे के बीच सबसे ज्यादा चीजें राइड में छोड़ी है, जबकि 21 जनवरी को सबसे ज्यादा चीजें भूलने की शिकायतें दर्ज की गई हैं.
ऐसे वापस पा सकते हैं खोई हुई चीजें
खोई हुई चीजों को वापस पाने के लिए यात्री अपने ड्राइवर से सीधे संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें उबर ऐप का इस्तेमाल करना होगा. उन्हें ट्रिप डीटेल्स देखने के बाद “Find lost item” फीचर में जाना होगा, यहां वे अपने अपने ड्राइवर से संपर्क कर सकते हैं और अपने सामान की वापसी के लिए बात कर सकते हैं.