बाइक खरीदने पर 50 हजार तक डिस्काउंट

ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां और भी बेहतरीन डिस्काउंट पेश कर रही हैं.

बाइक खरीदने पर 50 हजार तक डिस्काउंट

स्टॉक क्लियर करने के लिए दिसंबर महीने में कई ऑटो कंपनियां वाहनों पर आकर्षक ऑफर पेश करती है. इस बार भी बिक्री बढ़ाने के लिए टू व्हीलर कंपनियां वाहनों पर 2500 से लेकर 50 हजार से ज्यादा तक का डिस्काउंट पेश कर रही है. मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली कंपनियों ने पिछले 2 सालों में सबसे बेहतरीन ऑफर पेश किया है. टू-व्हीलर इंडस्ट्री के पास 32 से 37 दिनों की इन्वेन्ट्री मौजूद है. यह 12 महीनों में सबसे ज्यादा है. ऐसे में कंपनियों को वाहनों की मांग घटने की चिंता है और अपना स्टॉक क्लियर करने के लिए यह कंपनियां आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) के मुताबिक नंवबर में 21 फीसद की ग्रोथ के कंपनियों के पास इन्वेन्ट्री उच्च स्तर पर बनी हुई है. स्टॉक क्लियर करने के लिए नंबवर में भी कंपनियों ने अच्छे डिस्काउंट पेश किया लेकिन दिसबंर में कंपनियां पहले से भी बेहतर डिस्काउंट पेश कर रही हैं.

हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, होण्डा मोटरसाइकिल और बजाज ऑटो जैसी कंपनियां 2,500 से 11,500 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं. इसके अलावा यह कंपनियां लो डाउनपेमेंट, कम ब्याज दरें, एक्ससरीज पर डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस तक ऑफर कर रही हैं.

ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां और भी बेहतरीन डिस्काउंट पेश कर रही हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने S1X+ के दाम 20 हजार रुपए से 89,999 रुपए तक घटा दिए हैं. एथर एनर्जी भी अपने वाहनों पर 24,000 रुपए तक की डील पेश कर रही है. वहीं TVSiQube 10,000 रुपए तक के फायदे दे रही है.

कावासाकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली येजदी और जावा भी आकर्षक ऑफर पेश कर रही है. कावासाकी Vulcan S पर 50,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट पेश कर रही हैं. वहीं यह कंपनी निंजा 650 पर 30,000 रुपए की छूट दे रही है. जावा और येजदी भी अपने वाहनों पर 4 साल की या 50,000 की एक्सटेंडेट वारंटी दे रही है. यह कंपनी 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी पेश कर रही है.

Published - December 14, 2023, 03:00 IST