टीवी खरीदना होगा महंगा, अप्रैल से कंपनियां 10 फीसद तक बढ़ा सकती हैं दाम

ओपन सेल की दरें बढ़ने की वजह से टीवी यूनिट निर्माता बढ़ा सकते हैं दाम

टीवी खरीदना होगा महंगा, अप्रैल से कंपनियां 10 फीसद तक बढ़ा सकती हैं दाम

अगर आप टीवी खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको ज्‍यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दरअसल टेलीविजन पैनल निर्माता अप्रैल महीने से इसकी कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं. कंपनियों ने ओपन सेल की दरें बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला किया है. इस साल की शुरुआत में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं. टीवी बनाने में ओपन सेल एक जरूरी कंपोनेंट है. मैन्‍यूफैक्‍चरिंग लागत में इसका 60-65 प्रतिशत का योगदान होता है.

एक साल में ओपन सेल की कीमतें लगभग 30 प्रतिशत बढ़ गई हैं. टेलीविजन पैनल निर्माताओं को उम्मीद है कि यह दौर आगे भी जारी रहेगी. ओपन सेल की कीमतें पिछले साल अगस्त में बढ़ी थीं, बाद में निर्माताओं के कीमतों में कटौती के कारण इसमें कमी आई. चूंकि ओपन सेल का निर्माण चीन की चार-पांच कंपनियां करती हैं, इसलिए इसकी कीमत तय करना इन कंपनियों के हाथ में होता है. महंगे दर पर ओपन सेल बेचे जाने की वजह से भारतीय टीवी निर्माताओं को पैनल की कीमत बढ़ानी पड़ती है.

आमतौर पर टीवी पैनल की कीमतें बढ़ाने का निर्णय निर्माताओं पर निर्भर करता है, लेकिन लागत को कम करने के लिए वे अगले महीने टीवी के दाम में 10 फीसद का इजाफा कर सकते हैं. जानकारों का मानना है कि इससे छोटे और बड़े स्क्रीन वाले टेलीविजन पैनल दोनों में वृद्धि देखने को मिल सकती है. कीमत में होने वाली बढ़ोतरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि निर्माता इसे कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं और उनके पास इन्वेंट्री का स्तर क्या है.

त्‍योहारी सीजन के बाद घटी मांग

दिवाली से लेकर नए साल तक त्‍योहारी सीजन के दौरान भारतीय बाजार में टेलीविजन पैनल की अच्‍छी बिक्री हुई. मगर इसके बाद टीवी की मांग घट गई. इस बीच ओपन सेल की कीमतें महीने दर महीने बढ़ रही हैं. इससे मांग और आपूर्ति की स्थिति फिर से पैदा हो गई है. ओपन सेल निर्माताओं ने अपने उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है, इसलिए वे कीमतें बढ़ाएंगे.

Published - March 14, 2024, 12:17 IST