Bloomberg Billionaire’s Index: मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 रईसों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. ब्लमूबर्ग बिनियनायर्स इंडेक्स की ताजा सूची में एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ब्लमूबर्ग ने बिनियनायर्स की लेटेस्ट लिस्ट जारी कर दी है. दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों की लिस्ट में भारत के दो दिग्गज मुकेश अंबानी और गौतम अदानी को स्थान मिला है.
पहली बार दुनिया के शीर्ष 15 बेहद अमीरों की सूची में शामिल अरबपतियों में 14 अरबपतियों की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर या उससे अधिक है. इस लिस्ट में 110 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं. जबकि 100 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अदानी 14वें स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में 98.9 बिलियन के साथ बेटेनकोर्ट मेयर्स 15वें स्थान पर हैं. 113 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ माइकल डेल 11वें स्थान पर हैं. माइकल ने मुकेश अंबानी को इस लिस्ट में एक स्थान नीचे खिसका दिया है. 106 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर मेक्सिको के कार्लोस स्लिम हैं जो इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए हैं.
100 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति वाले और ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की शीर्ष 15 बेहद अमीरों की इस लिस्ट में 222 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. दूसरे स्थान पर 208 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस हैं. तीसरे स्थान पर 187 बिलियन डॉलर के साथ टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क हैं.
168 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग चौथे स्थान पर हैं. 156 बिलियन डॉलर की समाप्ति के साथ लेरी पेज पांचवें स्थान पर हैं. 154 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ बिल गेट्स छठे स्थान पर हैं. 148 बिलियन डॉलर के साथ सर्गी ब्रिन सातवें स्थान पर हैं. 145 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ स्टीव बाल्मर आठवें स्थान पर हैं. 138 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वारेन बफ़ेट नौवें स्थान पर है. 138 बिलियन डॉलर के साथ लैरी एलिसन दसवें स्थान पर हैं.