आवास मंत्रालय ने ‘शहरी आजीविका मिशन’ का दूसरा चरण शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल विकास और स्वयं सहायता समूहों के जरिए गरीबों को कर्ज दिया जाता है. इसके अलावा आवास मंत्रालय शहरी गरीबों के लिए होम लोन को लेकर एक ब्याज सब्सिडी योजना शुरू कर सकती है, जिसकी घोषणा पीएम मोदी ने 15 अगस्त को की थी.
कैबिनेट सचिव कर रहे समीक्षा
सभी मंत्रालयों और विभागों ने अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया है और कैबिनेट सचिव उनकी समीक्षा कर रहे हैं. नई सरकार के पहले तीन महीनों के लिए तय किए जा रहे एजेंडे में कई परियोजनाएं और योजनाएं शामिल हैं, जिनकी घोषणा की जा चुकी है और जो कुछ समय से पाइपलाइन में हैं.
100 दिनों का एजेंडा
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक रेलवे ने पहले 100 दिनों के दौरान यात्रियों के लिए बीमा योजना, पीएम रेल यात्री बीमा योजना शुरू करने और 40,900 किमी की लंबाई के साथ तीन इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 11 लाख रुपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी. रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के पूरा होने के साथ जम्मू से कश्मीर तक ट्रेनें चलाने की भी योजना बनाई है.
पहला वर्टिकल-लिफ्ट ब्रिज पंबन रेलवे ब्रिज
अधिकारियों ने कहा कि देश को रामेश्वरम से जोड़ने वाला भारत का पहला वर्टिकल-लिफ्ट ब्रिज पंबन रेलवे ब्रिज भी चालू हो जाएगा. 1913 में बने मौजूदा रेल पुल को सुरक्षा की वजह से बंद करने के बाद मंडपम और रामेश्वरम के बीच ट्रेन सेवाओं को दिसंबर 2022 में निलंबित कर दिया गया था.
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन
रेलवे का ध्यान स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने और बुलेट ट्रेन परियोजना में तेजी लाने पर भी होगा. हालांकि, योजना के अनुसार, 508 किमी लंबे अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन खंड में से लगभग 320 किमी अप्रैल 2029 तक चालू हो जाएगा.
चार हवाई अड्डों का उद्घाटन
सड़क परिवहन के मोर्चे पर, राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक कैशलेस योजन शुरू करने और अधिक दुर्घटना संभावित हिस्सों को ठीक करने की योजना बनाई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहले तीन महीनों के दौरान चार हवाई अड्डों के उद्घाटन की भी योजना बनाई है.