ऐपल के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत की जगह वियतनाम में करेगी निवेश

लक्शेयर ने अपना निवेश वियतनाम में ले जाने का फैसला किया है.

ऐपल के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत की जगह वियतनाम में करेगी निवेश

ऐपल इंक के सबसे बड़े चीनी साझेदार और फिनिश्ड प्रोडक्ट निर्माताओं में से एक, लक्सशेयर, अपना निवेश वियतनाम में स्थानांतरित कर रहा है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारत में विस्तार करने में विफल रहने के बाद, लक्शेयर ने अपना निवेश वियतनाम में ले जाने का फैसला किया है.

बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी खबर के मुताबिक लक्सशेयर लगभग तीन वर्षों से भारत में निवेश करना चाह रही थी. अपने परिचालन का विस्तार करने के कई असफल प्रयासों के बाद कंपनी ने वियतनाम के उत्तरी प्रांत Bac Giang में 33 करोड़ डॉलर का एक नया निवेश स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. निवेश के लिए लाइसेंस को पिछले हफ्ते वियतनाम सरकार ने मंजूरी दे दी थी. इससे वियतनाम में उसका कुल निवेश बढ़कर 50.4 करोड़ डॉलर हो गया है. बता दें कि Luxshare Apple के AirPods के मुख्य आपूर्तिकर्ता और iPhones के आगामी आपूर्तिकर्ता है.

ऐप्पल ने अपने सप्लाई चैन के डायवर्सिफिकेशन प्लान के तहत चीन में कामकाज कर रही कंपनियों को बाहर शिफ्ट करने की योजना बनाई थी. इसके बाद लक्स शेयर भारत में स्मार्ट डिवाइस केवल, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, टच पेन और स्मार्ट वाच, पोजिशनिंग टैग एवं स्मार्ट वॉच आदि बनाने की योजना पर कामकाज कर रही थी.

अब कंपनी ने इसे वियतनाम शिफ्ट किया है. यह नई फैसिलिटी 70 एकड़ एरिया में फैली होगी और अगले 12-24 महीने में इसके पूरा होने की उम्मीद है. चीनी कंपनी वियतनाम में साल 2019 से निवेश कर रही है.

भारत को नुकसान
विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के इस फैसले से भारत का नुकसान होगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ऐप्पल टाटा जैसी भारतीय कंपनी को अपने साथ काम करने के लिए जोड़ने वाली है.

Published - November 17, 2023, 04:45 IST